बेगूसराय | जनपद के लब्धप्रतिष्ठ कवि रामानुज शर्मा की स्मृति में सर्वोदयनगर में प्रलेस, जलेस, जसम और नागरिक संवाद समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रो. सीताराम प्रभंजन, नवलकिशोर सिंह, विजय कुमार सिन्हा, डॉ. चंद्रशेखर चौरसिया के अध्यक्ष मंडल ने की। इस अवसर पर जनपद के शताधिक साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों, बुद्धिजीवियों, परिवारजनों, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कवि शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव कुमार विनीताभ ने कहा कि रामानुज शर्मा जनांदोलन के कवि थे। उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक यथार्थ को स्पष्ट रूप से अपनी कविताओं का विषय बनाया। जसम के राज्य सचिव दीपक सिन्हा ने कहा कि रामानुज शर्मा न सिर्फ साहित्यकार थे अपितु वे एक्टिविस्ट भी थे। उन्होंने अपने कई काव्य संग्रहों का प्रकाशन करवाया, जिनमें ‘भींगे पल’, ‘छोटा आइना-बड़ा मुआयना’, ‘गांधी की लाठी’, ‘गार्डेन ऑफ पोएम’ इत्यादि प्रमुख हैं। उनका एक गद्य ‘पंच दृष्टि’, दस दृष्टि’ भी प्रकाशित है।









