- राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता
- प्रतियोगिता के चौथे दिन दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए

बेगूसराय | स्थानीय गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है। टूर्नामेंट के चौथे दिन दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल बालक अंडर-17 के फाइनल मैच में पूर्णिया ने दरभंगा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक किसी ने कोई गोल नहीं किया। नतीजा टाई ब्रेकर से निकला। दोनों ही टीमों को दस-दस पेनाल्टी शूट का मौका मिला। दरभंगा के खिलाडियों ने 7 गोल किए जबकि पूर्णिया की टीम ने 8 गोल करके फाइनल को अपने नाम किया।
क्या हुआ दो सेमीफाइनल मैचों में
पहला सेमीफाइनल :- कोशी बनाम पूर्णिया। किसी भी टीम ने निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं किया। टाई ब्रेकर में पूर्णिया ने 4 और कोशी ने 3 गोल दागे।
दूसरा सेमीफाइनल :- दरभंगा बनाम भागलपुर। दरभंगा के आयुष कुमार ने एकमात्र गोल कर टीम को फाइनल में पहुंचाया।

लगन से खेलें तो मंजिल पाना मुश्किल नहीं : बिट्टू सिंह
जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि खेलों में अब अपार संभावनाएं हैं। खेल खिलाड़ी रोजगार और सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। बेगूसराय जिले और राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहरा रहे हैं। खिलाड़ी अगर लगन से खेले तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों में बचपन काल से ही खिलाड़ियों के गुण का समावेश किया जाए तो युवा पीढ़ी में भटकाव नहीं होगा।
टूर्नामेंट को इन लोगों ने सफल बनाया
प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार सुमन का विशेष सहयोग रहा है । इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरबिन्द कुमार, चिरंजीव ठाकुर, राजेश कुमार रौशन, दीपक कुमार दीप, शशिकांत आदि मौजूद थे।
संबंधित खबर










