- दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया
- 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाते ही-मैन
- सोमवार को जारी हुआ उनकी फिल्म इक्कीस का पोस्टर
एजेंसी | बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने अपने जुहू स्थित घर पर ही अंतिम सांस ली। 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 12 नवंबर को ही ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से उन्हें डिस्चार्ज किया गया था। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। धर्मेंद्र को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे सनी देओल ने दी है। उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, पूनम ढिल्लों, अनिल कपूर आमिर खान, सलमान खान, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा समेत कई फिल्मी सितारे व अन्य गणमान्य पहुंचे। धर्मेंद्र को आखिरी विदाई देने के बाद अमिताभ बच्चन काफी भावुक नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन को एक युग के अंत का संकेत कहा है।
धर्मेन्द्र का असली नाम ‘केवल कृष्ण देओल’
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के एक गांव नसराली में हुआ था। धर्मेंद्र का असली नाम ‘केवल कृष्ण देओल’ है जिन्हें फिल्मी दुनिया में धर्मेंद्र के नाम से जाना जाता रहा है। उनका जन्म एक पंजाबी जाट परिवार केवल कृष्ण और सतवंत कौर के घर में हुआ था। धर्मेंद्र का पैतृक गांव लुधियाना के पखोवाल तहसील रायकोट के पास डांगों है। धर्मेन्द्र ने लुधियाना के लालटन कलां स्थित सरकारी सीनियर मिडल स्कूल में पढ़ाई की।
#WATCH | Maharashtra: Actors Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan arrive at Vile Parle Crematorium in Mumbai. An official statement on veteran actor Dharmendra’s health is awaited. pic.twitter.com/JIXuoWvq5L
— ANI (@ANI) November 24, 2025
धर्मेन्द्र ने दो शादियां की, पहली शादी 19 साल की आयु में
धर्मेन्द्र ने दो शादियां की थीं। उनके कुल छह बच्चे हैं। पहली शादी 19 साल की उम्र में (1954) प्रकाश कौर के साथ की थी। उस समय धर्मेंद्र ने बॉलीवुड का रास्ता नहीं अपनाया थ। प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के 2 बेटे और 2 बेटियां हुईं। इन चारों के नाम सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं। धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से तलाक लिए बिना 1980 में अभिनेत्री हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। हेमा मालिनी उनसे 13 साल छोटी हैं। हेमा मालिनी से दो बेटियां हुईं। इनके नाम एशा देओल और अहाना देओल हैं।
‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से धर्मेंद्र का डेब्यू
सुपरस्टार धर्मेंद्र ने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया था। उन्होंने पहली बार 1960 के दशक के बीच ‘आई मिलन की बेला’ , ‘फूल और पत्थर’ और ‘आए दिन बहार के’ जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रियता हासिल की। साल 1966 में आई फिल्म’फूल और पत्थर’ से उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली थी। धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई शानदार और यादगार फिल्में कीं जिसमें ‘आया सावन झूम के’, ‘यादों की बारात’, ‘शोले’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘चरस’, ‘जीवन मृत्यु’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘धरम वीर’, ‘हुकूमत’, ‘आंखें’, ‘सत्यकाम’ , ‘चुपके चुपके’, ‘दिल्लगी’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने 1987 में एक ही वर्ष में सात लगातार हिट और नौ सफल फिल्में दीं।
सोमवार को जारी उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस का पोस्टर

पिछले महीने 29 अक्टूबर को मेकर्स ने ‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के साहस, सम्मान और बलिदान की झलक दिखाई गई। इस फिल्म से अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, जो एक बहादुर सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं। धर्मेंद्र, अरुण के पिता की अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
पिछले दो दशकों में आई धर्मेन्द्र की फिल्में
पिछले दो दशकों में वह कई सफल फिल्मों में दिखाई दिए। इनमें ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’, ‘अपने’, ‘जॉनी गद्दार’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
The demise of veteran actor and former Member of Parliament Shri Dharmendra Ji is a great loss to Indian cinema. One of the most popular actors, he delivered numerous memorable performances during his decades-long illustrious career. As a towering figure of Indian cinema, he…
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 24, 2025
फिल्मी जगत ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
संजय दत्त ने यूं दी श्रद्धांजलि
संजय दत्त ने कहा ‘कुछ लोग सिर्फ आपकी जिंदगी में काम नहीं करते…वो आपके दिल में बसते हैं। धरम जी उनमें से एक थे. यह एक ऐसा खालीपन है जिसे बयां नहीं किया जा सकता. मेरी संवेदनाएं सनी, बॉबी और पूरे परिवार के साथ हैं…
अक्षय कुमार ने लिखा, ‘इंडस्ट्री के असली ही-मैन…’
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘बड़े होते हुए, धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था…हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन। पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। आप अपनी फिल्मों और अपने फैलाए प्यार के डरिए हमेशा ज़िंदा रहेंगे। ओम शांति।’
कपिल शर्मा ने लिखा- दूसरी बार पिता खो दिया…
कपिल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है और लिखा है, ‘अलविदा धर्म पाजी। आपका जाना बहुत ही दुखदायी है, ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है। आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें।
खेसारी लाल ने कहा, सिनेमा के आंगन सूना पड़ गइल…
खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज से सिनेमा के आंगन सूना पड़ गइल… धर्मेंद्र जी के जगह केहू ले ना पाई। सहृदय श्रद्धांजलि… ओम शांति।’










