- राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल बालक अंडर-19 खेल प्रतियोगिता के पहले दिन पांच मैच खेले गए

बेगूसराय | बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सोमवार को टूर्नामेंट के पहले दिन पांच मैच खेले गए। जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इसमें सभी को रुचि रखनी चाहिए। जीवन की आपाधापी में अगर व्यक्ति थोड़ा सा समय निकाल कर खेल पर ध्यान दे तो वह शारीरिक और मानसिक रूप स्वस्थ रहेगा।
काैन हारा-कौन जीता, किसके बीच रहा मुकाबला
पहला मैच : पहला मैच कोशी बनाम मुंगेर प्रमंडल के बीच खेला गया। मुंगेर की ओर से एक मात्र गोल जर्सी नंबर-9 छोटेलाल ने कर टीम को जीत दिलाई।
दूसरा मैच : दूसरा मैच दरभंगा और मगध प्रमंडल के बीच खेला गया। मगध ने दरभंगा को 3-0 से हराया। मगध की ओर से चांद, शिवम और प्रदीप ने गोल दागे।

तीसरा मैच : तीसरा मैच तिरहुत बनाम सारण प्रमंडल के बीच खेला गया। दोनों ही टीम ने एक-एक गोल किया। मैच ड्राॅ रहा।
चौथा मैच : चौथा मैच मगध बनाम मुंगेर प्रमंडल के बीच खेला गया। अंतिम समय में मगध की ओर से जर्सी नंबर-10 शिवम ने गोल कर जीत दिलाई।

पांचवां मैच : पांचवां मैच तिरहुत बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच रहा। दरभंगा की टीम ने तिरहुत प्रमंडल को 5-0 से हराया।
टूर्नामेंट में इनकी भूमिका सराहनीय
प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना की ओर से प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी शशि कुमार सुमन का विशेष सहयोग रहा है। मौके पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरबिन्द कुमार, चिरंजीव ठाकुर, अरुणव पंकज, दीपक कुमार दीप आदि मौजूद थे।











