- डीएम ने राजनीतिक दलों को बांटी प्रारूप निर्वाचक सूचियां
बेगूसराय | बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान पार्षद (शिक्षक और स्नातक) चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 005 दरभंगा शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र – सह -जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की प्रारूप निर्वाचक सूचियां सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई। बैठक में डीएम सिंगला ने बताया कि 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दाखिल की जा सकती है। निर्वाचक सूचियां अर्हता तिथि 1 नवंबर 2025 के आधार पर तैयार की जाएंगी।

नाम जुड़वाने के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन
निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन की निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रपत्र–18 तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रपत्र–19 का उपयोग किया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किए जा सकते हैं, जबकि ऑफलाइन आवेदन अपने संबंधित प्रखंड या अंचल कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी बेगूसराय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।










