- शंकर भवन संस्कृत उच्च विद्यालय मेहदाशाहपुर में चहारदीवारी व गेट का उद्घाटन
बेगूसराय (मंझौल) | शंकर भवन संस्कृत उच्च विद्यालय मेहदाशाहपुर बेगूसराय में गुरुवार को विद्यालय की चहारदीवारी व गेट का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 की सदस्य ममता कुमारी ने नारियल फोड़कर किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को संरक्षित बनाए रखने के लिए संस्कृत भाषा, संस्कृति तथा संस्कार का विकास आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि इस विद्यालय में नामांकित बच्चों में आधे से अधिक छात्र-छात्राएं अल्पसंख्यक, दलित समुदाय के हैं। विद्यालय के चेतना सत्र में गायत्री मंत्र का पाठ कराया जाता है। जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी ने बताया कि चहारदीवारी का निर्माण 12 लाख 15 हजार की लागत से कराया गया है।
वर्ग कक्ष और शौचालय निर्माण की घोषणा
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य ने कहा कि विद्यालय में अभी भी वर्ग कक्ष तथा शौचालय तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं की कमी है। अपने इस कार्यकाल में ही वर्ग कक्ष और शौचालय का निर्माण करवाऊंगी।

विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना चालू हो
समारोह को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना संचालित नहीं किया जा रहा है, जिससे गरीब छात्र-छात्राओं को नियमित विद्यालय अध्ययन के लिए आने में भी कठिनाई होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक आशुतोष तिलक व संचालन विभव कुमार ने किया। मौके पर डॉ. जफर इकबाल समेत छात्र छात्र तथा अभिभावक उपस्थित थे।










