Download App from

राजस्व विभाग के officers की होगी ग्रेडिंग

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है। विभाग में सभी स्तर के अधिकारियों की ग्रेडिंग होगी।
  • डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजस्व विभाग के कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने के दिया निर्देश
  • कार्यप्रणाली में सुधार एवं निगरानी को बनेगा स्पेशल सेल

पटना | प्रदेश में सरकार बनने के बाद से अलग-अलग विभागों के मंत्री काम में जुट गए हैं। खासकर दोनों डिप्टी सीएम। अपराधियों पर नकेल कसने और अतिक्रमण हटाने के लिए पहले जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जहां अभियान छेड़ा वहीं अब दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी फॉर्म में दिख रहे हैं। विजय सिन्हा के पास राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग है। मंगलवार को विभागीय बैठक करते हुए उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि विभाग में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने विभागीय कार्यप्रणाली में व्यापक सुधार की आवश्यकता जताते हुए सभी स्तर के अधिकारियों की ग्रेडिंग करने का निर्देश दिया। स्पष्ट कहा कि भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति की जांच कर उन पर नकेल कसी जाएगी।

तिथिवार प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार होनी चाहिए
विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, शिकायत प्रबंधन प्रणाली, भूमि सर्वेक्षण एवं भू-लगान भुगतान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज मामलों की तिथिवार प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार होनी चाहिए, जिसमें अंचलाधिकारी से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त स्तर तक की स्थिति स्पष्ट हो।

अंचल कार्यालयों में लगेगा सीसीटीवी
अंचल कार्यालयों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सभी अंचल कार्यालयों में सीसीटीवी लगाने और अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम, पदनाम एवं संपर्क नंबर सहित सूचनापट प्रदर्शित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी का कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम मुख्यालय में स्थापित हो, जिससे प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की गतिविधियों की निगरानी रखी जाएगी।

मुख्यालय स्तर पर तैयार होगा उड़नदस्ता
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने राजस्व कर्मचारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए अलग सेल गठन करने और मुख्यालय स्तर पर उड़नदस्ता तैयार कर अंचलों में अचानक निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में प्रधान सचिव सीके अनिल ने उप मुख्यमंत्री के निर्देशों का समय से पालन करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया।

Picture of हिमांशु शेखर

हिमांशु शेखर

17 वर्षों से पत्रकारिता का सफर जारी। प्रिंट मीडिया में दैनिक भास्कर (लुधियाना), अमर उजाला (जम्मू-कश्मीर), राजस्थान पत्रिका (जयपुर), दैनिक जागरण (पानीपत-हिसार) और दैनिक भास्कर (पटना) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में कार्य करने के बाद पिछले एक साल से newsvistabih.com के साथ डिजिटल पत्रकारिता।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Jha
Sanjay Jha
1 month ago

Rajasav vibhag ke tahat prakhand karyalay mein subsey jyada riswatkhori daakhil kharij aur jamawandi sudhar ke liye hey. CO aur karmchari ke beech aneytik gathjor hey. Nigrani samiti ka gathan aur command office ko headoffice se jorna swagatyogya.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x