Download App from

डिप्टी CM विजय सिन्हा ने अमीनों की कार्य रिपोर्ट मांगी

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अब सभी अंचलों के अमीनों के कार्यों का आकलन कर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि ई-मापी की निगरानी कड़ी होगी।
  • विभागीय बैठक में कहा कि ई-मापी की निगरानी कड़ी होगी
  • बिहार भूमि पोर्टल को अधिक समृद्ध बनाने पर दिया जोर

पटना | उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को विभागीय कार्यों की विस्तृत और गहन समीक्षा की। बैठक में ई-मापी से संबंधित बढ़ती शिकायतों का जिक्र करते हुए श्री सिन्हा ने निर्देश दिया कि इसकी सख्त मॉनिटरिंग कराई जाए ताकि रैयतों को जमीन मापी में आसानी हो और अमीनों की मनमानी रुके। उन्होंने सभी अंचलों के अमीनों के कार्यों का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि अब ई-मापी रिपोर्ट के लिए विभाग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा अनिवार्य किया जा रहा है।

जमीन विवाद रोकने को गलत कागजात पर सख्ती जरूरी
बैठक में राज्य में बड़ी संख्या में बढ़ते भूमि विवाद और गलत कागजात तैयार करने वाले माफिया तत्वों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे तत्व आम जनता को न्यायालय तक परेशान करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की शिकायत मिलते ही उच्चस्तरीय टीम बनाकर जांच कराई जाएगी तथा भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो केंद्र सरकार के सहयोग से ऐसे मामलों को रोकने के लिए नया कानून भी बनाया जाएगा।

कैथी लिपि विशेषज्ञों की सूची अंचल कार्यालय में लगाएं
राज्य में जमीन के पुराने कागजात कैथी लिपि में होने से नागरिकों को हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने जिलावार कैथी लिपि विशेषज्ञों का पैनल बनाने और उनकी सूची अंचल कार्यालयों में लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया।
रजिस्ट्री के 90 दिनों के अंदर दाखिल-खारिज कराएं
आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री ने सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में यह सूचना प्रसारित करने को कहा कि रजिस्ट्री के 90 दिनों के भीतर दाखिल–खारिज हेतु आवेदन अवश्य करें, ताकि कार्य नियमानुकूल समय पर करवा सकें। बैठक में उन्होंने बिहार भूमि पोर्टल के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा। बैठक में विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल, चकबंदी निदेशालय के निदेशक राकेश कुमार, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय की निदेशक श्रीमती जे प्रियदर्शिनी, भू अर्जन निदेशालय के निदेशक कमलेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Picture of हिमांशु शेखर

हिमांशु शेखर

17 वर्षों से पत्रकारिता का सफर जारी। प्रिंट मीडिया में दैनिक भास्कर (लुधियाना), अमर उजाला (जम्मू-कश्मीर), राजस्थान पत्रिका (जयपुर), दैनिक जागरण (पानीपत-हिसार) और दैनिक भास्कर (पटना) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में कार्य करने के बाद पिछले एक साल से newsvistabih.com के साथ डिजिटल पत्रकारिता।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Jha
Sanjay Jha
1 day ago

Jameen mapi Amin ke madhyam se karney ka nirnay liya gaya. Rajsav vibhag ney isey drone ke madhyam se karney ka nirnay liya tha.Manual napi karney ke dauran Amin ke saath ghalmel hone ke sambhavna dusrey party ke saath hey, jiske nigrani awasyak hey. Anchal karyalay mein CO aur karmchari ke gathjor se barey paymane per pharji kagjat teyar kiyagaya hey jiska samiti gathan kar nigrani kiya jaana chahiye aur dosi CO aur karmchari per karwai karney ke sakkht zaroorat hey.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x