पटना | मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में नीतीश सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (DA) 5 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस फैसले से राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा फायदा मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। 252 फीसदी की जगह अब 257 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।
किस वेतनमान वाले को कितना फायदा
सरकार के इस निर्णय के बाद छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले कर्मचारियों, पेंशनभोगियों तथा पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2025 से 252 प्रतिशत की जगह 257 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वहीं पांचवें केंद्रीय वेतनमान के अंतर्गत वेतन एवं पेंशन पाने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता को 466 प्रतिशत से बढ़कर 474 प्रतिशत हो जाएगा।










