बेगूसराय | केशावे स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को 14वां वार्षिक समारोह मनाया गया। समारोह में शिक्षा, संस्कृति, संस्कार और सृजनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। समारोह विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा, रचनात्मक अभिव्यक्ति, अनुशासन, आत्मविश्वास और भारतीय मूल्यों का जीवंत उत्सव बनकर उभरा। बैंड-बाजे की मधुर गूंज के साथ सभी मुख्य अतिथियों को स्कॉर्ट कर मंच तक लाया गया। इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह, जीडी कॉलेज के वर्सर डॉ. शशिभूषण पांडेय, डॉ. सपना चौधरी, राजेंद्र सिंह, हर्षवर्द्धन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शिव तांडव ने दर्शकों को आध्यात्म से ओत-प्रोत किया
स्वागत गीत ने समारोह को उल्लासपूर्ण आरंभ प्रदान किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली ने मासूमियत, लय और भावनाओं का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत करते हुए सभागार को तालियों से गुंजायमान कर दिया। साइबर सेफ्टी पर आधारित फनी डांस ने हास्य के माध्यम से डिजिटल युग में सतर्कता का सशक्त संदेश दिया, वहीं “अंधेर नगरी चौपट राजा” नाट्य प्रस्तुति ने सामाजिक अव्यवस्थाओं पर तीखा किंतु विचारोत्तेजक व्यंग्य प्रस्तुत किया। शिव तांडव की ऊर्जावान, अनुशासित एवं भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभूति से ओत-प्रोत कर दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा
श्री कृष्णा की ‘शांति प्रस्ताव’ प्रस्तुति तथा ‘सोशल मीडिया पर कृष्ण चेतावनी’ विषयक रैप सॉन्ग सेशन ने आधुनिक संदर्भों में भारतीय दर्शन, नैतिकता और सामाजिक चेतना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने विशेष सराहना प्रदान की। ‘बेटी बचाओ’ कार्यक्रम केवल प्रस्तुति नहीं बल्कि समाज के अंतरात्मा की पुकार बनकर उभरा।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
इस अवसर पर सत्र 2024–25 में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष मोमेंटो एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों का सॉल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रधानाचार्य श्री शिमोंतो राय ने प्रभावशाली धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों की निष्ठापूर्ण मेहनत, विद्यार्थियों की लगन एवं अभिभावकों के सतत सहयोग की मुक्तकंठ से सराहना की। मौके पर विद्यालय के निदेशक ‘सौरभ’, उप-प्रधानाचार्य अमित कुमार पांडे, श्रीमती गार्गी चौधरी समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।










