- आशीर्वाद रंगमंडल के कलाकारों ने पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव “मृदंगम” में लिया हिस्सा
- कलाकारों ने पश्मीना नाटक का किया सफल मंचन
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के गोबरडांगा के कला भवन में 27 से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव “मृदंगम” में 30 दिसंबर 2025(मंगलवार) को बेगूसराय की चर्चित रंग संस्था आशीर्वाद रंगमंडल के कलाकारों ने पश्मीना का मंचन किया। मृणाल माथुर लिखित नाटक का निर्देशन डॉ अमित रोशन ने किया।

नाटक में सचिन कुमार, रिंटू कुमारी, मोहित मोहन, रितु कुमारी, अरूण कुमार, शुभम कुमार, बिट्टू कुमार, राम कुमार आदि के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को कश्मीर की वादियों, उसकी समस्याओं के साथ एक बेटे के शहीद होने का दर्द, वादी में आतंकी हमले में मारे गये एक मुस्लिम युवक के पिता के दर्द को इस तरह दिखाया कि लोगों की आँखें नम हो गई । नाटक में संदेश दिया गया कि बेटे की मौत पर एक पिता का दर्द एक समान ही होता है। आशीर्वाद रंगमंडल के सचिव डॉ अमित रोशन ने बताया कि पश्मीना की यह आठवीं प्रस्तुति की गई। नाटक का मंचन पश्चिम बंगाल, असम एवं बिहार में अब तक किया गया है।











