बेगूसराय | जिले में दिव्यांगों का शत-प्रतिशत यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के अधिकारी को विशेष निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि कार्ड बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर विशेष मेडिकल शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा निर्णय UDID पोर्टल पर लंबित आवेदनों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रखंड में ही विशेष शिविर लगने से दिव्यांगजनों को उनके आवास के समीप ही चिकित्सकीय जांच, सत्यापन एवं पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी।
मौके पर ही ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि प्रत्येक शिविर में मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई है, जिसमें फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट तथा नेत्र सहायक मौजूद रहेंगे। मौके पर ही ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस काम के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायकों की तैनाती की गई है, ताकि दस्तावेज अपलोड कर UDID कार्ड से संबंधित सभी प्रक्रियाएं समय से पूरी हो जाएं।
आशा कर्मी घर-घर जाकर शिविर की जानकारी दें
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा कर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर दिव्यांगजनों को शिविर की जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्हें शिविर स्थल तक लाने में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करें।











