बेगूसराय | समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में सोमवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आम जनता से मिलने के लिए साप्ताहिक समय निर्धारण करने को कहा। कहा कि इसकी सूचना कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित होनी चाहिए। बैठक में डीएम शास्त्री ने आरटीपीएस से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सभी बीडीओ से कहा कि सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत लंबित पेंशन आवेदनों को निर्धारित समय में निष्पादित करें।

अंबेडकर छात्रावास के लिए स्कूल या कॉलेज में भूमि चिह्नित करें
जिला पदाधिकारी ने कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत जिन पंचायतों में चालू वित्तीय वर्ष में एक भी लाभुकों को योजना का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है, वहां यथाशीघ्र योग्य लाभुक को लाभ देते हुए आवेदन की प्रविष्टि ई-सुविधा पोर्टल पर करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने डीईओ और अपर समाहर्ता को 100 बेड वाले अंबेडकर कल्याण छात्रावास निर्माण के लिए किसी स्कूल या कॉलेज में भूमि चिन्हित करने को कहा।
अतिक्रमण के कारण नहीं बन रहा आंगनबाड़ी भवन
बैठक में मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने डीएम को बताया कि मंसूरचक, खोदाबंदपुर एवं बेगूसराय में अतिक्रमण के कारण 8 केन्द्रों पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इस पर डीएम ने संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सीओ को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जल-जीवन-हरियाली, कल्याण विभाग, 07-निश्चय (भाग-1, 2 एवं 3) एवं मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।










