बेगूसराय | भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने शनिवार को अपने विश्वनाथ नगर स्थित आवास पर मकर संक्रांति भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक, साहित्यिक, रचनात्मक गतिविधियों को समर्पित गैर राजनीतिक क्रियात्मक मंच ‘नागरिक चेतना मंच’ का गठन किया। सैकड़ों बुद्धिजीवी, साहित्यकार, समाजसेवी व चिकित्सकों की मौजूदगी में उन्होंने बताया कि यह मंच नागरिकों को सिर्फ मूकदर्शक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाएगा। ताकि नागरिक अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझें और समाज के उत्थान के लिए काम करें। अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि संक्रांति मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित मिलन सह सहभोज समागम में नागरिक फोरम के माध्यम से नागरिकों की समस्या, जिले के सांस्कृतिक, साहित्यिक, रचनात्मक विकास के मुद्दे को मजबूती के साथ उठाने तथा उसे सशक्त बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया।
मंच के उद्देश्यों के बारे में बताया
भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि मंच का उद्देश्य सशक्तीकरण में नागरिकों को अपनी समस्याओं और सुझावों को पंजीकृत करने और उनका समाधान पाने के लिए सक्षम बनाना है। विशेष कर महिलाओं और कमजोर वर्गों को मदद करना इसका मूल उद्देश्य होगा। इसके अलावा सामाजिक विकास के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, लैंगिक समानता और मानवाधिकार जैसे क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाकर समाज में एक सकारात्मक बदलाव को लाना है।
मंच गठन में इन लोगों की रही मौजूदगी
मंच गठन के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, न्यूरो सर्जन डॉ. शम्भू कुमार, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रंजन चौधरी, डॉ. निशांत कुमार, साहित्यकार रमा मौसम, शेखर सावंत, विंग कमांडर रंजीत कुमार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार, नमक सत्याग्रह के राजीव कुमार, अभिनव अकेला अकेला आदि लोगों की मौजूदगी रही।










