बेगूसराय | लोगों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नेतरहाट विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संगठन (NOBA) अपने ग्लोबल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत संगिनी कार्यक्रम चला रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत नोबा ने मंगलवार को बेगूसराय के PM श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कैलाशपुर में सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित किया।
इस संबंध में मौके पर मौजूद जापान में कार्यरत नोबा ग्लोबल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के सह-संस्थापक विकास रंजन ने बताया कि संगिनी के तहत हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में बेगूसराय को भारत का पहला ‘पीरियड पॉवर्टी फ्री जिला’ बनाया जाए। इस दिशा में हम प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं और समाज के हर वर्ग को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 12 सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगेगी
माहवारी प्रबंधन के साधन की पहुंच की कमी लड़कियों को स्कूल/कॉलेज से बाहर कर सकती है और उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकती है। विषय की गंभीरता को समझते हुए PTI द्वारा राज्य के बेगूसराय जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 12 सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने का संकल्प लिया है।

इस पहल को आगे बढ़ाएंगे : प्रधानाध्यापक
पीएमश्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कैलाशपुर के प्रधानाध्यापक कृष्ण दास ने कहा कि हम इस पहल को आगे बढ़ाएंगे और विशेष रूप से किशोरियों के लिए कार्य करेंगे, ताकि उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य के साधन सहज रूप से उपलब्ध हों। इस अवसर पर सौरभ रंजन, राधे श्याम कुमार, शिक्षक कविता सिंह, उपेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
देश के 10 राज्यों में काम कर रहा नोबा
NOBA भारत के 10 राज्यों में लगभग 800 सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाकर लाभार्थियों तक गुणवत्तापूर्ण पैड मात्र दो रुपये प्रति पैड में उपलब्ध करा रहा है और अतिरिक्त व्यय का वहन भी स्वयं कर रहा है।










