बेगूसराय | जिले के डीआरडीए सभागार में शनिवार को पंचायत खेल क्लब के सफल कार्यान्वयन को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने की। बैठक में जिले के सभी पंचायतों से पंचायत खेल क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों में खेल क्लब का गठन पूर्ण हो चुका है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने पंचायत खेल क्लब के सभी सदस्यों से पंचायत स्तर पर उपलब्ध खेल मैदानों एवं खेल सुविधाओं से संबंधित लिखित सुझाव आमंत्रित किए तथा पंचायत खेल क्लब के सफल कार्यान्वयन हेतु आवश्यक एवं उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

खिलाड़ियों को पलायन नहीं करना पड़ेगा
उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर खेल मैदानों के निर्माण तथा प्रखंड स्तर पर इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया गतिशील है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के लिए शहरों की ओर पलायन न करना पड़े। बैठक का संचालन जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने किया।

बैठक में मणिकांत, निखर कुमार, केशव कुमार, राम पुनीत, आदित्य अम्बर, रौशन कुमार राय, शुभम सहित जिले के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत खेल क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्षों ने सक्रिय सहभागिता निभाई तथा अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक को जिले में खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में बेगूसराय जिले को नई एवं उभरती हुई खेल प्रतिभाएं मिलने की उम्मीद है।








