- अपराधियों ने 5 लाख की सुपारी दी थी
- STF व नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस ने मुन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह की हत्या की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए 5 अपराधियों को धर दबोचा। यह कार्रवाई STF, जिला आसूचना इकाई और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की। गिरफ्तार अपराधियों के पास से आधुनिक हथियार, देशी कट्टा, भारी मात्रा में कारतूस, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
किन लोगों ने रची साजिश
बेगूसराय मंडल कारा में बंद कुख्यात अपराधी सूरज कुमार और विनलेश सिंह उर्फ अमलेश सिंह द्वारा अपने सहयोगियों के जरिए मुन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह की हत्या कराने की साजिश रची गई।
कहां कहां से अपराधी पकड़े
डीएसपी सदर-01 आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम ने सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा गांव से निगम कुमार को हिरासत में लिया, जिसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। निगम की निशानदेही पर पुलिस ने हरहर महादेव चौक के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार गुलशन कुमार, रविश कुमार और प्रीतम कुमार को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने बड़ी ऐघू दुर्गा मंदिर के पास से चंदन कुमार को भी गिरफ्तार किया।
पकड़े जाने के बाद कबूलनामा
पूछताछ के दौरान निगम ने पुलिस को बताया कि बेगूसराय मंडल कारा में बंद सूरज कुमार और विनलेश सिंह उर्फ अमलेश सिंह ने उसे मुन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। जेल में बंद अपराधियों के निर्देश पर ही वह अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बना रहा था और इलाके में रेकी कर रहा था।
अपराधियों के पास से क्या क्या मिला
तलाशी और पूछताछ के क्रम में पुलिस ने आरोपियों के पास से 02 पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 22 कारतूस, 04 मोबाइल फोन और 01 मोटरसाइकिल बरामद की।
जेलबंद अपराधी रिमांड पर लिए जाएंगे
गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीएसपी सदर-01 आनंद कुमार पांडे ने बताया कि बेगूसराय मंडल कारा में बंद कुख्यात अपराधी सूरज कुमार और विनलेश सिंह उर्फ अमलेश सिंह को इस मामले में पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।















