- जिले में बनाए गए हैं कुल 39 परीक्षा केंद्र
डीईओ ने कहा सभी तैयारियां पूरी
बेगूसराय | इंटरमीडिए की वार्षिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा को लेकर जिले में कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में इस बार लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि इस बार जहां 16 हजार से अधिक लड़के हैं वहीं लड़कियों की संख्या 21 हजार से अधिक है। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 37 हजार 935 है। परीक्षा 13 फरवरी तक दो पालियों में चलेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थी निर्धारित समय से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं। इसके बाद केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा।
बेगूसराय अनुमंडल में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र
डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि बेगूसराय अनुमंडल में सबसे अधिक 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि तेघड़ा में 5, मंझौल, बलिया और बखरी अनुमंडल में 4-4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी जूते-मौजा पहनकर सेंटर पर नहीं आएंगे। परीक्षार्थी चप्पल पहनकर परीक्षा देने आएंगे।
जानिए, कहां कौन से स्कूल में परीक्षा केंद्र
बेगूसराय अनुमंडल : जीडी कॉलेज, कोऑपरेटिव कॉलेज, महिला कॉलेज, एमआरजेडी कॉलेज, खम्हार कॉलेज, कॉलेजिएट स्कूल, बीपी स्कूल, ओमर बालिका हाई स्कूल, जेके स्कूल, ज्ञान भारती, RBSS +2 स्कूल हरपुर, RMG +2 स्कूल बीहट, वैदेही बल्लभ बालिका प्लस टू स्कूल बीहट, सीताराम राय प्लस टू स्कूल रजौड़ा, RKS +2 स्कूल मटिहानी, UHS भर्रा स्कूल, UHS स्कूल सुशील UHS बथौली, असुरारी स्कूल, UHS जेमड़ा स्कूल, UHS पपरौर स्कूल,UHS चिलमिल स्कूल।
तेघड़ा अनुमंडल : RKC प्लस टू स्कूल फुलवड़िया, BNK कॉलेज बरौनी, जेके प्लस टू स्कूल बरौनी, ओमर + 2 स्कूल तेघड़ा, SVR +2 स्कूल
मंझौल अनुमंडल : जयमंगला हाई स्कूल, RDP गर्ल्स प्लस टू स्कूल, MS कॉलेज मंझौल, परिषद मिडिल स्कूल
बखरी अनुमंडल : श्री लक्ष्मी उदित नारायण प्लस टू स्कूल शकरपुरा, UHS बकरी ,SN प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू स्कूल बखरी और UHS घाघरा स्कूल
बलिया अनुमंडल : RGDR + 2 स्कूल बड़ी बलिया, PDSK कॉलेज सदानंदपुर बलिया, SAS प्लस टू स्कूल बलिया और R प्लस टू स्कूल सदानंदपुर















