- प्रधानमंत्री ने कहा – कांग्रेस के एक नेता ने RJD को डूबोने का ठेका लिया
सहरसा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सहरसा में थे। यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि RJD और Congress को विकास की भाषा समझ में ही नहीं आती। इनकी डिक्शनरी में कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, कुशासन और करप्शन जैसे ही शब्द भरे पड़े हैं। जंगलराज की पाठशाला में इन्होंने बस यही सीखा है। उन्होंने कहा कि जिस सहरसा में आदि शंकराचार्य जी और मंडन मिश्र जी का महान शास्त्रार्थ हुआ था, उस धरती से मैं बिहार के अपने युवा साथियों को विश्वास दिलाता हूं कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का प्रचीन गौरव फिर लौटेगा।
बिहार का युवा, बिहार में काम करे यह NDA का संकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का युवा, बिहार में काम करे यह BJP-NDA का संकल्प है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि RJD का कोई नेता मुख्यमंत्री बने। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से कई महीनों से ऐसा माहौल बनाया जा रहा था, लेकिन राजद ने नामांकन की अंतिम तारीख खत्म होने के पहले कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर लिया। इससे कांग्रेस के नेताओं में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की लुटिया पहले से ही डूब चुकी है। अब कांग्रेस के नेताओं ने आरजेडी को भी डुबोने का फैसला ले लिया है।

सरकार बनी तो जीविका दीदी अभियान को और विस्तार देंगे
बिहार के जीविका दीदी अभियान की आज देशभर में चर्चा है। बिहार की करीब 1.40 करोड़ बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपए पहुंच चुके हैं। फिर सरकार बनने के बाद इस योजना का और विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब कोसी-मिथिलांचल के बहुत बड़े हिस्से के लोगों को 300 किमी का सफर करके इस पार से उस पार जाना पड़ता था। आज यह सफर 30 किमी से भी कम रह गया गया है। NDA की पहचान विकास से है।
पहली बार वोट डालने वालों को नसीहत : आपका वोट व्यर्थ न जाए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बहुत सारे बेटे-बेटियां पहली बार वोट डालने वाले हैं। जब मैंने जीवन में पहली बार वोट डाला था तो मन में इच्छा थी कि मेरा वोट व्यर्थ न जाए। सौभाग्य से मैं सफल रहा और अब मैं आपसे भी कहता हूं कि आप जो अपना पहला वोट डालेंगे वह सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए। आपका वोट एनडीए की सरकार को मजबूती देने वाला है।

विश्व कप जीतने पर महिला क्रिकेटरों को बधाई
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल मुंबई में भारत की बेटियों ने इतिहास रचा। पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता। मैं नारी सशक्तीकरण की इस प्रेरक भूमि से महिला क्रिकेटरों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।











