- जम्मू कश्मीर की पुलिस ने की छापेमारी
- आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा है डॉक्टर
फरीदाबाद | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर से 300 किलो आरडीएक्स, AK-47 राइफल और 84 कारतूस बरामद किए। पुलिस को उसके कमरे से विस्फोटक केमिकल भी मिले हैं। अधिकारियों के मुताबिक, डॉक्टर ने कमरा किराए पर लिया था। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए डॉक्टर के तार आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े हैं। पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया। रविवार को हुई ताबड़तोड़ छापेमारी की किसी को भनक तक नहीं लगी। यह कार्रवाई रविवार को एटीएस ने की।

तीन महीने पहले किराए पर लिया था कमरा
फरीदाबाद के स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉ. आदिल ने करीब तीन माह पहले ही कमरा किराए पर लिया था। उसने मकान मालिक को बताया था कि वह डॉक्टर है। उसके कुछ मेडिकल उपकरण हैं, जिन्हें वह यहां रखेगा, लेकिन उसने यहां भारी गोला-बारूद रखा और मकान मालिक से लेकर किसी को भी इसकी खबर तक नहीं लगी।

सवाल : कहां से लाया 350 किलोग्राम RDX
जांच एजेंसियां अब इस सवाल के उत्तर ढूंढ रही हैं कि आखिर डॉक्टर आदिल ने 350 किलो RDX और एके 47 कहां से लाया? पुलिस यह भी खंगाल रही कि डॉक्टर आदिल का नेटवर्क कहां-कहां फैला है। हालांकि प्रारंभिक जांच में कई राज्यों में फैले नेटवर्क की संभावना जताई जा रही है और एजेंसियां इसके तार कश्मीर घाटी, यूपी और हरियाणा तक तलाश रही हैं।













Jammu Kashmir police ka safal abhiyan chakit karneywala hey kyonki kai aisey terrorist sleeper wing Jammu Kashmir ke alawa parosi rajya mein bhi active hey. Police administration ko high alert per rahna chahiye.