- घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया
- मौके पर मलबे से आईईडी के अवशेष मिले
नई दिल्ली/एजेंसी | दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक धमाका हुआ। यह धमाका मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुआ। धमाके से आसपास खड़े वाहनों के परखच्चे उड़ गए। धमाके से 11 लोगों की मौत हुई है जबकि 16 लोग घायल हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था। मलबे में आईईडी के अवशेष मिले हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर है। विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के मुताबिक शाम 6:52 बजे इको कार लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास रेड लाइट पर आकर रुकी और जोरदार धमाका हुआ। पुलिस, एनआईए और फोरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वाहनों की आवाजाही बंद
धमाके बाद दिल्ली पुलिस ने दरियागंज से लाल किला की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। सुरक्षा कारणों से इलाके को पूरी तरह घेरकर बैरिकेड लगा दिए गए हैं। केवल आपातकालीन सेवाओं को ही आने-जाने की अनुमति दी गई है।
#WATCH | Delhi: Delhi Police Commissioner Satish Golcha says, “Today at around 6.52 pm, a slow-moving vehicle stopped at the red light. An explosion happened in that vehicle, and due to the explosion, nearby vehicles were also damaged. All agencies, FSL, NIA, are here… Some… pic.twitter.com/uIt7NRziur
— ANI (@ANI) November 10, 2025
हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र में अलर्ट
लाल किला धमाके के बाद हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी राज्यों में पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश मिले हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

धमाके में स्टिकी बम के इस्तेमाल की आशंका
धमाके में स्टिकी बम के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। इसे मैग्नेट या चिपकने वाले पदार्थ की मदद से किसी गाड़ी, बाइक या धातु की सतह पर आसानी से लगाया जा सकता है। इसे रिमोट कंट्रोल या टाइमर से विस्फोट किया जाता है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, स्टिकी बम तकनीक का इस्तेमाल पहले इजरायली अंबेसी के अधिकारियों पर हमले में हो चुका है।
#WATCH | Delhi: Fire tenders, ambulances, and senior police officials at the spot after a call was received regarding an explosion in a car near Gate No. 1 of the Red Fort Metro Station, after which three to four vehicles also caught fire and sustained damage
Multiple casualties… pic.twitter.com/GaWKizw7MN
— ANI (@ANI) November 10, 2025











