- अंडर 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग के नौ प्रमंडल सहित एकलव्य सेंटर के खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
- बेहतर खेल कौशल के आधार पर चुनी जाएगी बिहार की टीम
बेगूसराय। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार, पटना तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में गांधी स्टेडियम बेगूसराय में सोमवार को राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कबड्डी बालिका अंडर 14,17 तथा 19 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक समाहर्ता अजय कुमार यादव, वरीय उप समाहर्ता पूजा कुमारी, एडीएम पीजीआरओ मोहम्मद शकील आलम, आईसीडीएस निदेशक रश्मि कुमारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग की निदेशक नेहा कुमारी तथा जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात गुब्बारा उड़ाकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच को प्रारंभ किया। इससे पूर्व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सहायक समाहर्ता ने कहा कि कबड्डी अपने देश का खेल है जिसने आज विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आज खिलाड़ियों के लिए बिहार सरकार हर तरह की सुविधा और प्रशिक्षण मुहैया करवा रही है इससे बिहार के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं।
खेल के क्षेत्र में आज लड़कियां भी किसी से पीछे नहीं
वरीय उपसमाहर्ता पूजा कुमारी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में आज लड़कियां भी किसी से पीछे नहीं है आज कोई भी खेल हो देश की बेटियां मेडल प्राप्त कर रही है। हम भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की अपेक्षा करते हैं। आईसीडीएस की निदेशक रश्मि कुमारी ने कहा कि बेगूसराय जिला निरंतर खेलों के क्षेत्र में अग्रणी रहा है खेलों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए यहां के खिलाड़ियों ने भी बिहार सरकार की योजना मेडल लाओ नौकरी पाओ का लाभ प्राप्त किया है।
अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देखकर किया सम्मानित
आगत अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने प्रतीक चिन्ह देकर किया। मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक रंधीर कुमार ने किया। आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि बिहार के नौ प्रमंडलों मुंगेर, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, पटना, तिरहुत, मगध, सारण, और भागलपुर सहित कबड्डी एकलव्य सेंटर बिहार के लगभग साढ़े तीन सौ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए ओमर बालिका उच्च विद्यालय,विष्णुपुर में आवासन और भोजन की व्यवस्था की गई है। आयोजन को संचालित करने हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा रेफरी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उद्घाटन मैच मुंगेर प्रमंडल और दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है सभी टीमों को दो पूल में बांटा गया है। एक पुल में सभी टीमें एक दूसरे से मैच खेलेगी। दोनों पुल से दो-दो टीम में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। अंडर 14 में सोमवार का उद्घाटन मैच मुंगेर प्रमंडल और दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया जिसमें मुंगेर ने दरभंगा को 34 के मुकाबले 13 अंक से हराया।
कोसी ने भागलपुर को हराया
पटना ने तिरहुत को 27 के मुकाबले 17 अंक, कोसी ने भागलपुर को 35 के मुकाबले 22 अंक सारण ने मगध को 37 के मुकाबले 9 अंक, दरभंगा ने पूर्णिया को 35 के मुकाबले 20 अंकों से हराया। अंडर 17 के मुकाबले में मुंगेर ने दरभंगा को 38 के मुकाबले 8 अंक, तिरहुत ने पटना को 30 के मुकाबले 16 अंक,कोशी ने भागलपुर को 21 के मुकाबले 17 अंक,सारण ने मगध को 27 के मुकाबले 13 अंक से हराया।

अंडर 19 के मैच में पटना ने तिरहुत को हराया
अंडर 19 के मैच में पटना ने तिरहुत को 47 के मुकाबले 41 अंक, सारण ने भागलपुर को 35 के मुकाबले 05 अंक, कोशी ने पूर्णियां को 28 के मुकाबले 06 अंक,मुंगेर ने दरभंगा को 43 के मुकाबले 13 अंक से हराया।

इन लोगों का मिला सहयोग
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी राणा रणजीत सिंह, श्याम नंदन सिंह उर्फ पन्नालाल, प्रो कबड्डी के रेफरी सुभाष कुमार, अरुण कुमार, जयशंकर चौधरी, स्टेट पैनल के रेफरी मोनिका कुमारी, पवन कुमार सहित सेलेक्टर अंकिता कुमारी, नव्या कुमारी का सहयोग प्राप्त हुआ।

आयोजन को सफल बनाने में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
आजोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, ब्रजेश कुमार, संदीप कुमार, मणिकांत, शशिकांत कुमार, चिरंजीव ठाकुर, रौशन राय, सोनू झा, अमरेश अंशु, शालिनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, बबिता कुमारी, पिंकी कुमारी, पल्लवी कुमारी सहित अन्य शिक्षकों का सहयोग मिला।









