बेगूसराय । राष्ट्रीय नवजात सप्ताह के अवसर पर सदर अस्पताल बेगूसराय में गुरुवार को पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा नवजात शिशुओं की देखभाल को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अस्पताल प्रशासन, स्वास्थ्यकर्मी और प्रसूताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने हाथ से बनाए गए आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से नवजात शिशुओं की उचित देखभाल से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों को उजागर किया। इन संदेशों में नवजात की स्वच्छता, शरीर की गर्माहट बनाए रखने, समय पर स्तनपान, सुरक्षित नींद और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर ज़ोर दिया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार और अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार सहित पूरे अस्पताल प्रशासन ने इस पहल की तारीफ की और इसे शिशु मृत्यु दर कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

नवजात के देखभाल की शपथ ली
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नवजात की देखभाल के लिए दिलाई गई प्रतिज्ञा रही। उपस्थित सभी लोगों ने नवजात की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

नवजात को जीवन की सर्वोत्तम शुरुआत मिले : दीपक मिश्रा
पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि खुशबू, श्रीतमा और दीपक मिश्रा ने बताया कि “राष्ट्रीय नवजात सप्ताह हमें नवजात स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर देता है। हमने सरल और दृश्य माध्यमों, जैसे कि हाथ से बने पोस्टर, का उपयोग किया है ताकि यह संदेश सीधे माताओं और परिवारों तक पहुंच सके। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नवजात को जीवन की सर्वोत्तम शुरुआत मिले।











