- दरभंगा में दिल्ली मोड़ के पास रेलवे ओवरब्रिज पर हादसा
दरभंगा | दरभंगा जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का दरभंगा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हादसा जिले के एनएच-27 पर स्थित दिल्ली मोड़ के पास रेलवे ओवरब्रिज पर हुआ। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो में सात लोग सवार थे और सभी मधेपुरा जिले के निवासी हैं।
पटना IGIMS से लौट रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार, मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रैभी गांव के रहने वाले गुड्डू कुमार अपने मामा-मौसा और दोस्तों के साथ पटना IGIMS गया था। वहां से मां का इलाज करवाकर लौट रहा था। दिल्ली मोड़ के पास स्कार्पियो दुर्घटना का शिकार होते हुए एक लेन से दूसरे लेन पर जाकर डिवाइडर टकड़ा गई। जिससे मौके पर ही गुड्डू के मामा-मौसा और स्कार्पियो चालक की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में ही चार लोग फंसे थे। इन लोगों को हाईवे मोबाइल पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन हालत खराब देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। गुड्डू कुमार सुरक्षित है जबकि बीमार मां का पैर टूट गया।
ट्रक चालक ने पुलिस को हादसे की सूचना दी
हाईवे पुलिस के इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने बताया कि उन्हें एक ट्रक वाले ने घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने मौके से वाहन के अंदर में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।










