बाराबंकी | उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार रात बुढ़वल जंक्शन के पास ओवरब्रिज से गुजर रहा एक ट्रक रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। जिस ट्रैक पर ट्रक गिरा उस पर कोई ट्रेन नहीं थी। हालांकि बगल वाली ट्रैक पर एक ट्रेन अमृतसर सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस खड़ी थी। इसी ट्रेन पर टूटे हुए ब्रिज का कुछ मलबा गिरा। ट्रैक पर ट्रक गिरने की घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गोंडा से ART टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। 12204 गरीब रथ में बैठे एक यात्री ने मनोज ने बताया कि G-2 बोगी के ऊपर कुछ मलबा गिरा है, कोई चोटिल नहीं हुआ है।
रेलवे ने बताया कि 26 नवम्बर 2025 को रात्रि 9.10 बजे बुढ़वल यार्ड के पास बने रोड ओवरब्रिज से एक ट्रक अनियंत्रित होकर अप लाइन ट्रैक पर आ गिरा। डाउन लाइन पर ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस जा रही थी। कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रेन परिचालन जल्द सुचारू होगा।

SSP बोले- राहत बचाव कार्य जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, RPF और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। ASP विकास त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक सुरक्षित है। बाराबंकी के एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रक ड्राइवर अंदर ही फंसा था, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है।
ट्रक पर लदी थी प्लाई की चादरें
बताया गया कि ट्रक में प्लाई की चादरें लदी थीं। अचानक नियंत्रण खोने से कंटेनर सीधे ट्रैक पर नीचे गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
#WATCH | Barabanki, UP | A dumper truck broke through the bridge railing and fell onto a railway track in the Ramnagar PS area. Garib Rath Express, travelling from Amritsar to Bihar on the adjacent track, narrowly escaped a collision. (26.11)
SP Barabanki Arpit Vijayvargiya… pic.twitter.com/PJnCG34sIO
— ANI (@ANI) November 26, 2025










