अहमदाबाद /एजेंसी | गृह मंत्री अमित शाह ने ‘सांसद खेल महोत्सव’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अहमदाबाद 2030 में Commonwealth Games (राष्ट्रमंडल खेल) की मेजबानी करने जा रहा है, लेकिन अहमदाबाद वालों तैयार रहो क्योंकि यह शहर 2036 में ओलंपिक का भी स्वागत करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन खेलों की मेजबानी से शहर को एक नई पहचान मिलेगी और खेल संस्कृति का विकास होगा। श्री शाह तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। शुक्रवार को वे अहमदाबाद में थे।

गुजरात देश में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला राज्य बने
अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में नवनिर्मित वीर सावरकर खेल परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि यह स्टेडियम 800 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है। इसी तरह के बड़े खेल एरेना निर्माणाधीन हैं जिसमें शहर के मोटेरा इलाके में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव’ भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने गुजरात के खिलाड़ियों से अपील की कि जब 2036 में ओलंपिक होंगे तो यह सुनिश्चित करें कि गुजरात देश में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला राज्य बने। मुझे विश्वास है कि जब यहां ओलंपिक होंगे तो भारत पदक तालिका में शीर्ष पांच देशों में होगा।

सरकार ने 11 साल में खेल का बजट पांच गुना बढ़ाया
उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीत रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 2014 में खेलों के लिए बजट 800 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2025 में 4,000 करोड़ रुपए कर दिया है। सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार काम हो रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि भारत खेल के क्षेत्र में एक महाशक्ति बने।
आज अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में ‘सांसद खेल महोत्सव’ के समापन समारोह में खिलाड़ियों और खेल क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों से संवाद किया।
मोदी सरकार ने युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और ग्रामीण स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ‘सांसद खेल… pic.twitter.com/ouK3YG8O71
— Amit Shah (@AmitShah) December 5, 2025










