- डीएम ने कृषि योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन पर बल दिया
- किसानों से कहा- खेती में ड्रोन का अधिकतम उपयोग करें
बेगूसराय | समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में शनिवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें रबी 2025-26 के तहत विभिन्न कृषि योजनाओं के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। DM ने रबी मौसम के फसलों के बीजों का वितरण कृषकों के बीच समय पर एवं त्वरित रूप से करने को कहा।
जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में उर्वरकों की उपलब्धता पर्याप्त है। डीएम ने कहा कि विभाग इस बात का खास ख्याल रखे कि उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक पर या कालाबाजारी न हो। इसके लिए जांच दल गठित कर निगरानी रखें। कृषि विभाग के अिधकारियों से कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण अविलंब प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें।

सभी प्रखंडों में मिनी सॉइल टेस्टिंग लैब हो
डीएम सिंगला ने जिले के सभी प्रखंडों में मिनी सॉइल टेस्टिंग लैब की स्थापना एवं संचालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती कार्यक्रम सहित कृषि विभाग की अन्य सभी योजनाओं में जीविका दीदियों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल करें। खेती में आधुनिक तकनीक के प्रसार के लिए ड्रोन के अधिकतम उपयोग को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।
8 दिसंबर को कृषि यांत्रिकरण मेला
जिला पदाधिकारी ने 8 दिसंबर को कृषि यांत्रिकरण मेला तथा 16-17 दिसंबर को किसान मेला आयोजित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के उद्देश्य से दलहन से जुड़े कृषक, एफपीओ एवं स्वयं सहायता समूहों के साथ समन्वय कर अल्प एवं दीर्घावधि फसलों के उत्पादन में वृद्धि लाने पर जोर दिया।










