- बेगूसराय डीपीओ स्थाना ने सभी बीईओ से शिक्षकों के बारे में जानकारी मांगी
- जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं करीब 22 हजार शिक्षक
बेगूसराय | जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बेगूसराय ने हाल ही में एक पत्र निकाला है। इसमें सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) को आदेशित किया गया है कि 24 घंटे के अंदर संबंधित 110 शिक्षकों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि उनका वेतन भुगतान हो सके। इन शिक्षकों को अक्टूबर से वेतन नहीं मिल रहा है। बताते चलें कि जिले में करीब 22 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। पूछने पर डीपीओ स्थापना कार्यालय के कर्मचारी ने बताया कि इन शिक्षकों का नाम एचआरएमएस पोर्टल पर तो है लेकिन इनकी उपस्थिति विवरणी खाली है।
इस तरह मामला सामने आया
डीपीओ स्थापना कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने बताया कि सभी विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति का डाटा कार्यालय से ही एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। उपस्थिति के अनुसार ही शिक्षकों का वेतन बनता है। इस बार भी जब वेतन बनाने का समय आया तो पाया गया कि जिले में कार्यरत करीब 110 शिक्षकों की हाजिरी अक्टूबर से नहीं मिल रही। इस बात की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को दी गई। उन्होंने सभी बीईओ को पत्र लिखते हुए 24 घंटे के अंदर इन शिक्षकों की जानकारी उलपब्ध कराने को कहा।

इन शिक्षकों के हाजिरी नहीं बनने की ये संभावनाएं
कई नियोजित शिक्षक बीपीएससी परीक्षा पास कर अपने अनुकूल जगह चले गए। कुछ शिक्षक नियोजित से विशिष्ट बने और स्थानांतरित हो गए। कुछ नियोजित शिक्षक भी हैं जिन्होंने स्थानांतरण ले लिया। कई शिक्षक दूसरे प्रदेश के बहाल हुए थे वे भी त्यागपत्र देकर अपने प्रदेश चले गए। ऐसे शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालय प्रधान तो नहीं भेज रहे, लेकिन उनके नाम एचआरएमएस पोर्टल पर अब तक दर्ज हैं।

व्यवस्था ऑनलाइन फिर भी ऐसी लापरवाही
अब सवाल उठता है कि जब 110 शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी अक्टूबर माह से ही नहीं आ रही तो इसकी जांच दिसंबर में क्यों हो रही? अक्टूबर में ही हो जानी चाहिए थी। सतर्कता तो डीपीओ स्थापना कार्यालय के संबंधित कर्मचारी को बरतनी चाहिए थी। दूसरी बात जब सारा काम ऑनलाइन है तो इस बात की जानकारी विभाग को अब तक कैसे नहीं मिली कि इस जिले से स्थानांतरित शिक्षक कहां कार्यरत हैं? क्योंकि पोर्टल पर नाम, पिता का नाम, जन्म स्थान, जिला, जन्मतिथि, आधार नंबर और ईपीएफ नंबर तो एक ही होगा।

विभाग से जारी पत्र पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें










