- जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी
बेगूसराय | बिहार की राजनीति ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सुशासन, विकास और विश्वसनीय नेतृत्व का पर्याय केवल और केवल नीतीश कुमार हैं। उनके मजबूत, निर्णायक और जनकल्याणकारी नेतृत्व में NDA की प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति, झूठे प्रचार और अवसरवाद को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। ये बातें समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने गुरुवार को कंकौल स्थिल प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में आयोजित जदयू कार्यकर्ता आभार समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जो वादा करते हैं उसे निभाते भी हैं। नीतीश कुमार अगले 5 साल में बिहार के एक करोड़ लोगों को नौकरी व राेजगार देने का काम करेंगे। कहा कि नीतीश कुमार ने अगर बिहार में अतिपिछड़ा, पिछड़ा, दलित व महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया होता तो मेरे जैसा लोग मंत्री नहीं बन पाता। झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब मंदिर बचेगा तब न मंदिर में बताशा मिलेगा। जो एक बताशा के लिए मंदिर तोड़ते हैं वह कार्यकर्ता पार्टी की पीठ पर खंजर भोंकने का काम करता है।
जनता को न नौटंकी चाहिए न जातीय उन्माद : अभिषेक आनंद
चेरिया बरियारपुर के विधायक अभिषेक आनंद ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि उसे न नौटंकी चाहिए न जातीय उन्माद, बल्कि चाहिए -विकास, कानून का राज और ईमानदार नेतृत्व। पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। मटिहानी के पूर्व विधायक राज कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत किसी गठजोड़ की नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के काम की जीत है। बिहार को विकसित बिहार बनाने और सीएम नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने का काम जेडीयू के कार्यकर्ता ने ही किया है। इसलिए सम्मान पाने के पूरे हकदार सभी जेडीयू कार्यकर्ता हैं।

जिले में जदयू के 2 लाख से अधिक सदस्य बनाएंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू के प्रभारी जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कि जो लोग सत्ता को पारिवारिक जागीर समझते थे उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया है। जेडीयू का हर एक कार्यकर्ता नीतीश कुमार की ढाल बनकर खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में जदयू 2 लाख से अधिक सदस्य बनाने का काम करेगा। महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कियह जीत विपक्ष के लिए चेतावनी है। नीतीश कुमार बिहार की जनता की आवाज हैं। कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं और उन्हीं के दम पर NDA बिहार में अजेय है।
समारोह में ये लोग भी रहे मौजूद
समारोह में पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा, जेडीयू नेत्री रीना सिंह, जदयू नेता नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धनकू, पूर्व मेयर संजय कुमार, नंदलाल राय, अरुण महत, हरे कृष्णा, बीहट नगर परिषद की अध्यक्ष बबीता देवी समेत जदयू के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।











