बेगूसराय | प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सोमवार को चेरियाबरियारपुर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में डीएम श्रीकांत शास्त्री शामिल हुए। बैठक में सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक शामिल हुए। डीएम शास्त्री ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जयमंगला स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए विवाह मंडप की समीक्षा की। अंचल अधिकारी को विवाह मंडप के लिए चिन्हित जमीन की जांच कर एनओसी देने को कहा।
सिविल सर्जन और प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने अवैध रूप से संचालित जांच घर तथा आयुष्मान कार्ड में शेष योग्य लाभुकों को जोड़ने का निर्देश सिविल सर्जन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। वहीं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए सभी पंचायतों में लक्ष्य के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर सोखता निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

जनप्रतिनिधियों ने डीएम के समक्ष यह मांग रखी
जनसुनवाई में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कावर झील के सौंदर्यीकरण की मांग जिला पदाधिकारी के समक्ष रखी। साथ ही कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में बीपीएल की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग भी जिला पदाधिकारी के समक्ष रखी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय पार्ट-3 से संबंधित सभी बिन्दुओं को विस्तृत रूप से सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए समस्याओं को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।











