- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी आयोजित
- प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल बच्चे हुए पुरस्कृत
बेगूसराय | आज का समय सूचना का युग है। जिसके पास जितनी अधिक सूचना है, वह उतना ही सफल है। वही विकसित भी कहलाता है। क्योंकि जब तक आपके पास किसी विषय या योजनाओं को लेकर कोई सूचना या जानकारी नहीं है तब तक आप अधूरे हैं। ये बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के जज करुणानिधि प्रसाद आर्या ने शुक्रवार को बीपी इंटर स्कूल प्रांगण में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कही। यह फोटो प्रदर्शनी विकसित भारत @2047 के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, मुंगेर इकाई की ओर से आयोजित की गई है। फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से भारत सरकार की 11 साल की उपलब्धियों एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी का उद्घाटन जज आर्या के साथ एलडीएम बेगूसराय प्रशांत कुमार मिश्रा, डाक निरीक्षक राजीव कुमार एवं बीपी स्कूल की प्राचार्य कामिनी कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
किताब से धरातल पर लाने का सराहनीय प्रयास
अपने संबोधन में जज आर्या ने कहा कि केंद्र सरकार जो भी योजनाएं लाती हैं उसके बारे में जानकारी लेने का अधिकार सभी के पास है। आम लोग अनुच्छेद 14 से 35 के तहत सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लाेगों को बताने का जो प्रयास सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है वह सराहनीय है। योजनाएं संसद से सड़क तक आएं। नियम व योजनाएं किताब से धरातल पर आ रही हैं, अच्छी बात है। जज आर्या ने बच्चों को बताया कि संविधान ने हमें कैसे-कैसे अधिकार दिए हैं। उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे। सही जवाब देने वाले दो बच्चे आयुष कुमार को पुरस्कृत किया गया।

अच्छी शिक्षा के लिए विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर जाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलडीएम प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बच्चे बेहतर पढ़ाई कर अपना भविष्य संवारें। पढ़ाई में रुपए कहीं बाधक नहीं बने इसके लिए कई प्रकार की योजनाएं हैं। बच्चे विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर जाएं, उन्हें पूरी जानकारी मिलेगी। उन्होंने अन्य योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, एजुकेशन लोन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में अब तक 19 लाख जनधन खाते खोले जा चुके हैं।

डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी
डाक निरीक्षक राजीव कुमार ने डाक विभाग में भारत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना की विस्तृत जानकारी दी। बीपी इन्टर स्कूल की प्राचार्य कामिनी कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर पंचायत स्तर पर हो ताक केंद्र सरकार की योजनाओं का सही तरीके से प्रचार-प्रसार पूरा हो। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय की ओर से स्टाॅल लगाया गया। यहां संगम मिश्रा, शैलेश कुमार, आलोक कुमार, राजमणि रंजन एवं सरिता कुमारी उपस्थित थे।
कबड्डी टीम के विजेताओं को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम से एक दिन पूर्व छात्र एवं छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुई थी। इसके विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियों ने विभाग की ओर से पुरस्कृत किया। मंच संचालन पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने किया। मुंगेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।









