बेगूसराय (बछवाड़ा) | 77 वें गणतंत्र दिवस पर बछवाड़ा प्रखंड स्थित एसएनएनआर कॉलेज, चमथा के प्रांगण में कॉलेज के दानदाता परिवार के अति वरिष्ठतम सदस्य महेश प्रसाद सिंह (80 वर्ष) एवं प्रभारी प्राचार्य बिशाल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद प्रभारी प्राचार्य बिशाल कुमार सिंह ने देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन सबों के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की। उन्होंने महाविद्यालय के दानदाताओं के प्रति भी अपनी श्रद्धा निवेदित की। प्रभारी प्राचार्य ने सभी शिक्षकों, छात्र/ छात्राओं एवं ग्रामवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
संस्थापक प्राचार्य अशोक कुमार अमर का आभार जताया
प्रभारी प्राचार्य बिशाल सिंह ने कॉलेज के संस्थापक पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर द्वारा कॉलेज विकास के लिए सम्पूर्ण कॉलेज परिवार की ओर से आभार प्रकट किया। उन्होंने सेवानिवृत्त हो चुके प्रभारी प्राचार्य मो. जकी, सेवानिवृत्त प्रो. सीमा कुमारी तथा 31 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त होने वाले प्रो. प्रमोद कुमार के जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत के लिए दीर्घायु जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तीनों शिक्षकों के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए उन्हें एक कुशल शिक्षक बताया तथा पूर्व संस्थापक प्राचार्य अशोक बाबू के बेहतरीन सहयोगी होने की बात कही।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. उदय कुमार राय, प्रो. रौशन कुमार, प्रो. आजाद कुमार सिंह, प्रो. बिजेंद्र कुमार सिंह, प्रो. शिवम कुमार, प्रो. प्रशांत कुमार, प्रो. सोनी कुमारी, ओम प्रकाश मिश्रा, प्रवीण कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, गणेश मंडल, संजीत मल्लिक, बमबम कुमार आदि उपस्थित थे।










