बेगूसराय। मौलाना मज़हरुल हक अरबी एवं फ़ारसी विश्वविद्यालय, पटना से सम्बद्ध एवं AICTE से अनुमोदित वीपीएस कंप्यूटर एन इंस्टीट्यूट ऑफ़ आईटी एंड मैनेजमेंट, बेगूसराय (विश्वविद्यालय अधिकृत ज्ञान संवर्धन केंद्र – KRC-227) के छात्र-छात्राओं ने बीसीए सत्र 2022–25 की फाइनल ईयर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान एवं जिले को गौरवान्वित किया है। परीक्षा परिणाम में संस्थान से सम्मिलित सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। छात्रों ने 78 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।
विश्वास का प्रतीक बन चुका है वीपीएस कंप्यूटर : वीएन ठाकुर
संस्थान के निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि छात्रों की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि जब शिक्षा को अनुशासन, सतत मार्गदर्शन और नियमित मूल्यांकन के साथ आगे बढ़ाया जाता है तो सकारात्मक परिणाम अवश्य सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि वीपीएस कंप्यूटर विद्यार्थियों को केवल परीक्षा तक सीमित न रखकर उन्हें व्यावसायिक सोच, तकनीकी दक्षता, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर से सशक्त बना रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के शिक्षकों के मेहनत का परिणाम है जो विगत 32 वर्षों से अनवरत जारी है।
इन लोगों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में रिया कुमारी (81.00%), शिवानी कुसुम (80.58%), अभिषेक राजा (80.25%) एवं अमन कुमार (79.96%) प्रमुख रूप से शामिल हैं। वहीं सृष्टि कुमारी, सुमित श्रीवास्तव, रिमझिम कुमारी, अनुराधा कुमारी, अभिषेक कुमार, मो. दानिश आलम, रतन कुमार सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी सराहनीय अंक अर्जित किए।
विद्यार्थियों को तकनीकी और व्यवहारिक ज्ञान दे रहे: ललन कुमार सिंह
संस्थान के प्राचार्य ललन कुमार सिंह ने कहा कि बीसीए परीक्षा में छात्रों की यह उपलब्धि हमारे उस शैक्षणिक दृष्टिकोण की पुष्टि करती है, जिसमें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण को समान महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा कि संस्थान का निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र की वास्तविक आवश्यकताओं को भी समझें और स्वयं को प्रतिस्पर्धी वातावरण के लिए तैयार कर सकें, यही वजह है कि वीपीएस के छात्र प्लेसमेंट में सबसे आगे रहता है। इस उपलब्धि पर संस्थान के वरीय शिक्षक बीरेंद्र कुमार, कृष्णा शांडिल्य सहित विवेक कुमार, प्रियंका कुमारी, गोविन्द कुमार, सौम्या श्री आदि ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी।















