- किसानों की डिजिटल पहचान को लेकर राज्य सरकार का बड़ा अभियान
-
रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले किसानों को उठाना पड़ सकता है नुकसान
पटना । राज्य के कृषि विभाग एवं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से संयुक्त रूप से चलाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री महाअभियान के तीसरे चरण की अवधि बढ़ा दी गई है। अब यह अभियान 2 फरवरी से 4 फरवरी 2026 तक चलेगा। सरकार ने इस चरण में 50 लाख किसानों के पंजीकरण का लक्ष्य तय किया है।पीएम किसान सहित सभी योजनाओं की एक डिजिटल पहचान
फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों को एक यूनिक डिजिटल पहचान मिलेगी, जिससे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), कृषि अनुदान एवं सहायता, फसल क्षति पर वास्तविक मुआवजा जैसी सभी योजनाओं का लाभ एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म से मिल सकेगा।फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने से क्या नुकसान
फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को भविष्य में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किया जा सकता है।आसान है पंजीकरण कराना
किसान अपने पंचायत के कृषि समन्वयक / किसान मित्र / राजस्व कर्मचारी से संपर्क कर रजिस्ट्री करा सकते हैं। इसके अलावा CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं।रजिस्ट्रेशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी
1. आधार कार्ड2. मोबाइल नंबर3. स्वयं के नाम से जमाबंदीहेल्पलाइन नंबर भी जारी
राज्य के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 8789578914 जारी किया है। इसके अतिरिक्त किसान जानकारी के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।














