बेगूसराय। सरकारी नौकरी लगने के बाद जीवन सुखमय बीतने लगता है, लेकिन तेघड़ा थाना क्षेत्र की अम्बा निवासी सोनी कुमारी के साथ इसके विपरीत हो रहा है। वीरपुर थाना क्षेत्र के बरहाड़ा लंका टोल निवासी मुकेश कुमार से साथ 13 मई 2022 को उसकी शादी हुई थी। शादी के समय मुकेश बेरोजगार था। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा-1 में वह सरकारी शिक्षक बना। इसके बाद से उसने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं इस मामले में उसने पंचायत के आदेश को भी दरकिनार करते हुए पत्नी सोनी को प्रताड़ित करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। सोनी फिलहाल मायके में रह रही है। मंगलवार को इस मामले की शिकायत देने एसपी कार्यालय आई थी। उसने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी एक शिकायत दी है। आराेपी मुकेश कुमार मटिहानी के केएल उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत है। वहीं इस संबंध में मुकेश ने पूछने पर बताया कि मैं पत्नी को रखने के लिए तैयार हूं, लेकिन वह नहीं रहना चाहती है। आरोप बेबुनियाद है।
टीआरई-1 का परिणाम आने से पहले ही मायके भेजा
सोनी ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आने से पहले ही पति ने उसे मायके भेज दिया था। रिजल्ट आने के बाद उसे लाने नहीं आए। नौकरी लगने की जानकारी मिली तो मैं खुद ससुराल आ गई। ससुराल वालों ने आरोप लगाया कि तुम रुपया और जेवर लेकर भाग गई थी। मेरे हाथ का बना खाना भी नहीं खाते थे। सभी प्रतािड़त करते थे। बाद में पंचों ने घर में रखवाया।
लड़के पर आरोप : दूसरी शादी की तैयारी में जुटा
सोनी के पिता संतोष कुमार उर्फ भूखल ने बताया कि बेटी शादी काफी धूमधाम से की थी। शादी के बाद बेटी और दामाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे। दामाद मुकेश जब सरकारी िशक्षक बन गया तो उसका रवैया बदल गया। उसने बेटी को घर से बाहर निकाल दिया है और अब वह दूसरी शादी करने की तैयारी में है। पंचों ने बेटी और दामाद से स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर भी करवाए थे कि दोनों साथ रहेंगे, लेकिन दामाद पंचों के आदेश को नहीं मान रहा। दामाद कहता है कि बेटी को नहीं रखेंगे। आप केस कीजिए, हम देख लेंगे।
सुसाइड नोट पर हस्ताक्षर कराया
मुकेश पर आरोप है उसने सोनी ने जबरन सुसाइड नोट पर हस्ताक्षर कराया। सोनी के अनुसार, पति ने कहा कि अगर तुम सुसाइड नोट पर हस्ताक्षर नहीं करती तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। सोनी ने कहा कि अगर आप नहीं रहेंगे तो मैं जी कर क्या करूंगी और भावनावश उसने सुसाइड नोट पर हस्ताक्षर कर दिया और खुद आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पंचाें का सोनी को हिदायत : अगर कोई अनहोनी हाेती है तुम जिम्मेदार होगी
2 अगस्त 2023 को समाज के लोगों ने राम कैलाश महतो के दरवाजे पर पंचायत की। दंपती के साथ दोनों पक्ष के अभिभावकों को हिदायत दी गई। साथ ही सोनी कुमारी को खास कर हिदायत दी गई कि किसी प्रकार का कोई अनहोनी या अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेवार वह स्वयं होगी। मुकेश को हिदायत दी गई कि पत्नी को साथ रखेगा और उसकी सही देखभाल करेगा, लेकिन पंचायत के बाद उसने फैसला मानने से इनकार कर दिया।