Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

हरिगिरिधाम गढ़पुरा में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगा श्रावणी मेला, रूट निर्धारित

बेगूसराय | गढ़पुरा स्थित हरिगिरिधाम में लगने वाले श्रावणी मेले 2024 को लेकर सोमवार को जिल प्रशासन ने कारगिल विजय सभा भवन में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिला पदािधकारी रौशन कुशवाहा ने की। मेले की तैयारियों को लेकर उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बिंदुवार समीक्षा भी की। समीक्षा के बाद उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि श्रावणी मेला 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने सिमरिया और झमटिया घाट से गंगाजल लेकर गढ़पुरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट चार्ट भी जारी किया। बैठक में एसपी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते बेगूसराय डीएम रौशन कुशवाहा।

यहां 2015 से राज्य सरकार आयोजित कर रही मेला
श्रावण मास में लाखों शिव भक्त सिमरिया एवं झमटिया घाट से गंगाजल भरकर पैदल ही गढ़पुरा स्थित बाबा हरिगिरिधाम पहुंचते हैं। श्रावण महीने में सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाती है। गौरतलब हो कि वर्ष 2015 से राज्य सरकार के मेला प्राधिकार द्वारा आयोजन किया जा रहा है।

जानिए, कांवरियों के लिए रूट चार्ट जारी

सिमरिया घाट से जल लेकर चलने वाले श्रद्धालु
सिमरिया घाट-बीहट-बरौनी जीरोमाइल-बथौली ढाला- मैदावभनगामा- वीरपुर चौक सिकरहुला बूढ़ी गंढ़क बांध से कोरिया चौक सिउरी महेशवारा जयमंगलागढ़ मोड़–झुल्ला-गढ़खौली-हरसाईन पुल सकरा रजौड़-रक्सी चौक गढ़पुरा रूट से बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा तक पहुंचेंगे।
⇒ रूट की कुल दूरी 57 किलोमीटर।

झमटिया घाट से जल लेकर चलने वाले श्रद्धालु
कांवरिया झमटिया घाट-बछवाड़ा बाजार- कादराबाद-भगवानपुर- चिल्हायरामपुर- पकठौल चौक- जगधर- वीरपुर चौक मुजफ्फरा सिकरहुला बूढ़ी गंढ़क बाघ से कोरिया चौक सिउरी महेशवारा जयमंगलागढ़ मोड़ झुल्ला गढ़खौली- हरसाईन पुल सकरा रजौड़ रक्सी चौक गढ़पुरा पहुंचेंगे।
रूट की कुल दूरी 52 किलोमीटर।

श्रावणी मेले को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेते जिला के पदाधिकारी।

 

पढ़िए, बैठक में किसे क्या निर्देश दिया गया

 सिमरिया घाट बन्दोबस्तदार एवं झमटिया घाट (विभागीय वसूली) के लिए अंचल अधिकारी बछवाड़ा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बछवाड़ा को निर्देश दिया गया है कि श्रद्धालुओं के स्नान करने एवं जल भरने वाले घाट को समतल कराएं।

घाट पर उचित प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता को निर्देश निदेश दिया गया है कि दोनों घाटों पर अस्थाई शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था कराएं।

चकिया ओपी प्रभारी एवं बछवाड़ा थानाध्यक्ष को निगरानी रखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था करने को कहा गया है।

बरौनी एवं बछवाड़ा अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने घाटों पर नाव, महाजाल तथा गोताखोरों की भी व्यवस्था दुरुस्त रखें।

राजेन्द्र पुल पर लगने वाले महाजाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए अतिरिक्त गृहरक्षक प्रतिनियुक्त करने के लिए एसपी से आग्रह किया गया है।

सिमरिया और झमटिया घाट से जाने वाले कांवरिया पथ में बाबा हरिगिरि धाम तक एवं बाबा हरिगिरि धाम मंदिर में मेला अवधि तक दंडाधिकारी एक पुलिस बल तैनात करेंगे।

मंदिर परिसर एवं आसपास के स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।

जिले के सभी छह नगर निकायों एवं पीएचईडी में उपलब्ध पानी टैंकरों चलन्त शौचालयों को मध्यवर्ती स्थलों पर लगाया जाएगा।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल