जम्मू, एजेंसी | जम्मू जिले के कठुआ से करीब 150 किलोमीटर दूर बदनोटा गांव में आतंकियों ने सोमवार को सेना के वाहन पर हमला किया। हमले में जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए जबकि पांच घायल हैं। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला करने के बाद फायरिंग भी की। आतंकियों की तलाशी के लिए हेलीकॉप्टर से पैरा कमांडो उतारे गए हैं। आतंकियों ने इससे पहले 7 जुलाई को राजोरी के मंजाकोट इलाके में एक आर्मी कैंप पर हमला किया था।
नियमित गश्त पर थे जवान, उसी दौरान हुआ हमला
अधिकारियों ने बताया कि सेना के कुछ वाहन दाेपहर करीब 3.30 बजे इलाके में नियमित गश्त पर थे। उसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी कर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों का सेना के वाहन पर यह हमला 2 महीने में दूसरी बार है। इससे पहले 4 मई को पुंछ के शाहसितार इलाके में एयरफोर्स के काफिले पर हमला किया गया था। इस हमले में कॉरपोरल विक्की पहाड़े शहीद हुए थे।
ये पांच जवान शहीद हुए
जेसीओ अनंत सिंह
हेड कांस्टेबल कमल सिंह
राइफलमैन अनुज सिंह
राइफलमैन असरश सिंह
नायक विनोद कुमार
इन जवानों को अस्पताल में चल रहा इलाज
हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह
हेड कांस्टेबल सुजान राम
नायक सागर सिंह
हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह
राइफलमैन कार्तिक