पटना | बिहार के सरकारी शिक्षकों के लिए राहत वाली खबर है। जल्द ही उनका मनमाफिक जगह तबादला हाे सकेगा। शिक्षकों के लिए इसी महीने तबादला नीति बन जाएगी। उनके ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर शिक्षा विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए बनाई गई कमेटी की पहली बैठक आज हो रही है। बैठक की अध्यक्षता विभाग के सचिव बैद्यनाथ प्रसाद करेंगे। कमेटी बैठक में जो भी फैसला लेगी, उसी अनुशंसा के आधार पर विभाग फैसला लेगा।
2 जुलाई को बनाई गई थी कमेटी
शिक्षकों के स्थानांतरण और नियुक्ति को लेकर इसी वर्ष 2 जुलाई को कमेटी का गठन किया गया था। विभाग के सचिव बैद्यनाथ प्रसाद की अध्यक्षता वाली कमेटी को 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है। कमेटी ट्रांसफर-पोस्टिंग के अतिरिक्त छुट्टी तालिका, अनुकंपा पर नौकरी और शिक्षा सेवा कैडर को फिर से गठित करने पर भी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट सौंपने के बाद शिक्षा मंत्री और विभागीय सचिव एस.सिद्धार्थ इसकी समीक्षा करेंगे। इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।