मधुबनी | मधुबनी में मोहर्रम का जुलूस देखने गए एक युवा मछली कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मधेपुर थाने के एक चौकीदार पर लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मछली कारोबारी मो. सलीम मोहर्रम का जुलूस देखने की बात कह घऱ से निकला था। देर रात तक वह नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। लोगों से पता चला कि जुलूस के दौरान सलीम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मधेपुर थाने में तैनात चौकीदार जियाउल पर लगाया गया है। परिजनों ने बताया कि सलीम और जियाउल में काफी समय से रंजिश चली आ रही थी। रंजिश के कारण ही सलीम की हत्या की गई है।
हत्या की जानकारी लगने के बाद मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं।
