बेगूसराय (मंझौल) | बखरी थाने में कार्यरत एक चौकीदार को मंझौल एक्साइज थाने की टीम वीरवार की रात ऑन ड्यूटी नशे में धुत्त पाया। चौकीदार को गिरफ्तार कर एक्साइज थाना लाया गया। आरोपी चौकीदार संजय पासवान ने शुक्रवार को मीडिया के सामने इस बात कबूला कि उसने ऑन ड्यूटी ताड़ी पी रखी थी। एक्साइज विभाग के ईओ फील्ड में थे और गुप्त सूचना पर उन्होंने कार्रवाई की। मद्य निषेध एक्ट के तहत चौकीदार संजय पासवान को कोर्ट से जमानत मिल गई।
ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट कराने में कर रहा था आनाकानी
एक्साइज की टीम ने जब चौकीदार को पकड़ा और ब्रेथ एनालाइजर में फूंक मारने को कहा तो आनाकानी करने लगा। पुलिस बार-बार सही तरीके से फूंक मारने को कह रही थी। पुलिस कह रही थी कि तुमने पी रखी है। इस संबंध में बेगूसराय के उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि आरोपी चौकीदार को मंझौल एक्साइज की टीम ने कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया, जहां उसे एक्ट के मुताबिक जुर्माने की राशि भरने के बाद जमानत मिल गई।
सुनिए, आरोपी चौकीदार का मीडिया के सामने कबूलनामा