बेगूसराय | जिले में आज TRE-3 के तहत प्राथमिक कक्षा (1 से 5) के लिए शिक्षक अभ्यर्थी की परीक्षा हुई। शिक्षा विभाग के अनुसार, कुल 7 केंद्रों पर 6304 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन इसमें 1763 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 4541 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधि दिखने पर श्रीकृष्ण महिला कॉलेज से दो परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्राें की ऑनलाइन मॉनिटरिंग पटना से की जा रही है। शनिवार को शहर स्थित श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में 780 अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां 213 परीक्षा अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान पटना कंट्रोल रूम को दो अभ्यर्थियों पर शक हुआ तो केंद्राधीक्षक को फोन कर कहा गया। इसके बाद इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे थे। इसके बाद परीक्षा दे रहे परबत्ता निवासी विजय भगत के पुत्र राजा कुमार उर्फ आर्यन राज और अररिया निवासी उपेंद्र प्रसाद विश्वास के पुत्र अमित राज को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस तरह किया गया फर्जीवाड़ा
पकड़े गए दोनों मुन्ना भाई मुंगेर निवासी शिवम कुमार और प्रधान कुमार की जगह परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा देने शिवम और प्रधान भी आए थे, लेकिन इन दोनों ने पहले बायोमेट्रिक के आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया। फिर दोनों फर्जी परीक्षार्थी राजा कुमार और अमित राज को केंद्र में प्रवेश कराया गया। इसके कुछ देर बाद असली परीक्षार्थी शिवम और प्रधान कुमार केंद्र से बाहर निकल आए।
केंद्र पर तैनात कर्मचारी पर शक गहराया
अब सवाल उठता है कि जब दोनों असली परीक्षार्थी ने बायोमेट्रिक जांच के बाद केंद्र में प्रवेश कर लिया था तो पकड़े गए दोनों मुन्ना भाई को किस आधार पर प्रवेश दिया गया। क्या बायोमेट्रिक किए बिना ही इन्हें प्रवेश दिया गया? पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है जबकि पकड़े गए दोनों मुन्ना भाई को जेल भेज दिया गया।