देश की शैक्षणिक पुनर्जागरण का अग्रदूत रही है एबीवीपीः अजीत
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एसबीएसएस कॉलेज इकाई का पुनर्गठन शुक्रवार को किया गया। छोटू कुमार को अध्यक्ष एवं अनुराग कुमार को कॉलेज मंत्री का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन कर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं को संगठन के विचारधारा से परिचय कराया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज समाज में बहुत सारे छात्र संगठन हैं किंतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्वीकार्यता समाज के सभी वर्गों एवं स्थान पर है। इसका कारण यह है कि यह संगठन राष्ट्रभक्ति एवं शैक्षणिक पुनर्जागरण का लक्ष्य लेकर वर्ष भर परिसर में एवं परिसर के बाहर कार्य करती है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज के समय में छात्र-छात्राओं को उनके अभिरुचि के अनुसार आगे बढ़ाने हेतु मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा माध्यम विद्यार्थी परिषद है। हमारे विभिन्न आयाम, कार्यों एवं गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्रा अपना उन्मुखीकरण कर सकते हैं। इसलिए हम विद्यार्थी परिषद से छात्रा युवाओ को जोड़ रहे हैं।
सशक्त और राष्ट्रभक्त नागरिक बनाने की अपील
विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से लेकर 76 वर्षों के इस कालखंड में हमेशा भारत की सभ्यता, संस्कृति और भारतीय विचार की पुनर्स्थापना के लिए संघर्ष की है। इसलिए हमारा ध्येय स्पष्ट है कि हम छात्र-छात्राओं को अपनी विचारधारा से जोड़कर एक सशक्त और राष्ट्रभक्त नागरिक बनाएं। जला संयोजक राज दीपक गुप्ता एवं सहसंयोजक कमल कश्यप ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी परिषद में जुड़कर परिसर में छात्र-छात्राओं के हितों में अपनी सक्रियता बनाए रखें। साथ ही परिसर के बाहर भी रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक गतिविधियों से समाज को दिशा देते रहें। इस अवसर पर नगर मंत्री अजीत कुमार ने भी धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित किया स कॉलेज इकाई अध्यक्ष छोटू कुमार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के विवरण को रखकर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। मौके पर नगर सह मंत्री विशाल कुमार, कार्यकर्ता नीतीश, नितिन, सचिन, सौरभ, राहुल, शुभम आलिया, शादिया, अभिराज, आयुष, सोनम, नवनीत, अमन, आकाश, सुमित, वर्षा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।