बच्चे सीखेंगे नाटक के गुर, 10 अगस्त को होगा कार्यशाला का समापन
बेगूसराय। सांस्कृतिक विकास केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरगामा में नाट्य कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। उद्घाटनकर्ता के रूप में महमदपुर गौतम के पूर्व मुखिया विनोद तांती, विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार सिंह, नया गांव थाना के सब इंस्पेक्टर खुशबू पांडे, समाजसेवी अंजनी कुमार सिंह, संस्था के कलाकार एवं कार्यशाला प्रभारी सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक विकास केंद्र की यह सराहनीय पहल है। इस तरह की गतिविधि उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरगामा में कर रहे हैं।
बच्चों का भविष्य बनाने में गुरु का काफी महत्व-विनोद तांती
सफापुर पंचायत के पूर्व मुखिया श्री विनोद तांती ने कहा कि जिस तरह एक कुम्हार मिट्टी को पीट-पीट कर और आग में पकाकर उसे एक सुंदर आकर देता है, ठीक उसी तरह विद्यालय में बच्चों के गुरु उसे कभी पीटते हैं, कभी डांटते हैं। वह अपने बच्चों का रचनात्मक भविष्य बनाना चाहते हैं। नयागांव थाना के सब इंस्पेक्टर खुशबू पांडे ने कहा कि कलाकार सब कुछ कर सकता है लेकिन कभी अपराध नहीं कर सकता। वह रस और भाव से खेलता है। कलाकार काफी संवेदनशील होते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार सिंह ने सांस्कृतिक विकास केंद्र परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नाटक वह कला है जिसमें दुनिया के सभी विषय समाहित होत हैं। आए हुए तमाम अतिथियों को पुष्प गुच्छे एवं अंग वस्त्र सम्मानित किया।
कार्यशाला संचालन में ये कलाकार करेंगे सहयोग
नाट्य कार्यशाला के सहयोग में स्कूल के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार सिंह शिक्षक राजकुमार, ब्रजेश कुमार, अजय कुमार, संगम कुमारी, मुन्ना साह, सूरज कुमार, कुमारी खुशबू सिंह, राम कुमारी, काजल कुमारी, मृदुला कुमारी, सोनी कुमारी, शवीना खातून, जमील अहमद एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं के “15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला“ का आयोजन सांस्कृतिक विकास केंद्र, लवहरचक, रामदीरी एवं मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरगामा बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में आज से दिनांक 27 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 तक 15 दिन तक चलेगा! संस्था के सचिव रोशन कुमार गौतम, संस्था के कलाकार सचिन कुमार, कुंदन कुमार, प्रकाश कुमार, अजय कुमार सिंह, विकास कुमार, मनीष कुमार, प्रियांशु प्रियम, और अन्य लोग उपस्थित मौजूद थे। प्रतिभागी के रूप में मुस्कान कुमारी, अमृत राज, स्वीटी कुमारी, शालू कुमारी, कल्पना कुमारी, अदितकुमारी, साक्षी कुमारी, पुष्पम कुमारी, प्रियंका कुमारी, सत्यम कुमार, अत्यांशु कुमार, खुशी कुमारी, सौम्या कुमारी, लक्ष्मी और सोनी कुमारी आदि मौजूद थी।
