बेगूसराय (बरौनी)। प्रखंड अंतर्गत सिमरिया–1 पंचायत के भगवती स्थान स्थित धर्मशाला में दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया और रामेश्वरम् डेंटल क्लिनिक, बेगूसराय द्वारा रविवार को निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण स्थान है। हमें स्वस्थ रहने के लिए अपने शरीर के सभी अंगों की समुचित देखभाल करनी चाहिए। आज इस शिविर में दांत संबंधी बीमारियों को ठीक करने का काम निःशुल्क किया जाएगा। डेंटल सर्जन डॉ. अभिषेक कुमार ने 100 से अधिक रोगियों का इलाज किया। रोगियों के दांतों के जांच करने के उपरांत उन्हें उचित दवा भी दी गई।
शिविर को आयोजित करने में अविनाश कुमार, प्रियव्रत कुमार, कुणाल राज शांडिल्य, उत्कर्ष कुमार ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी, राजेश कुमार सिंह, रामनाथ सिंह, मनीष कुमार, संजीव फिरोज, जितेंद्र कुमार भवेश, गीता राय आदि उपस्थित थे।
