बेगूसराय (मंझौल)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय इकाई के सहमंत्री खुशी कुमारी के नेतृत्व में बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को इंटर साइंस के एडमिशन में छात्र-छात्राओं को हो रही कठिनाइयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर अभाविप राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि इंटर साइंस में छात्र-छात्राओं के एडमिशन में समस्याएं पैदा हो रही है। इंटरमीडिएट बोर्ड के द्वारा थर्ड लिस्ट निकालने के बाद भी हजारों छात्र-छात्राएं एडमिशन से वंचित रह रहे हैं। इस संबंध में डीईओ से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपते हुए इन समस्याओं का निदान करने की अपील की। अगर समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो शिक्षा विभाग के खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी। इस अवसर पर आंचल कुमारी, शिवानी कुमारी व सलोनी कुमारी ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग छात्राओं को लेकर बड़ी-बड़ी बात करती है मगर एडमिशन में हो रही समस्याओं को लेकर किसी भी प्रकार की निदान की बात नहीं करती है। आज हम सब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से जगाने का काम कर रहे हैं। अगर समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
समस्याओं का हल नहीं होगा तो करेंगे उग्र आंदोलन
जयमंगला प्लस टू विद्यालय के कॉलेज मंत्री श्याम एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि आज वर्तमान समय में हजारों छात्र-छात्रा एडमिशन से वंचित होकर परेशान हो रहे हैं, मगर सरकार इन समस्याओं का किसी भी प्रकार का समाधान नहीं निकाल पा रही है। विद्यार्थी परिषद विभागीय शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अगर इन शैक्षणिक समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे।
सभी छात्र-छात्राओं की समस्याओं का होगा हल
जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कहा कि मुझे एडमिशन से जुड़ी समस्याओं को विद्यार्थी परिषद के द्वारा अवगत कराया गया है। हम इन सारी चीजों को विभागीय व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिंता पूरे शिक्षा विभाग कर रही है। किसी भी छात्र-छात्रा को एडमिशन से वंचित नहीं रहने देंगे। इसपर विभाग पूरे तन-मन से काम कर रही है और उम्मीद है जल्द इन समस्याओं का निदान होगा। मौके पर खुशी कुमारी, आँचल कुमारी, सलोनी कुमारी, शिवानी कुमारी, प्राची कुमारी, रितिका रानी, श्याम कुमार, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे।