- विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान ही मजबूत स्तंभ: कन्हैया कुमार
बेगूसराय । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई एवं छात्रसंघ के द्वारा महाविद्यालय महासदस्यता अभियान की शुरुआत कॉलेज मंत्री आकाश पासवान एवं कॉलेज उपाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में आरसीएस कॉलेज मंझौल में की गई। राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार में सभी महाविद्यालय कैंपस में महासदस्यता अभियान की शुरुआत की गई, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्रा आकर विद्यार्थी परिषद का सदस्यता ग्रहण किया। इससे आनेवाले दिनों में संगठन को काफी मजबूती मिलेगी।
महासदस्यता अभियान से जुड़ रहे छात्र-छात्राएं
प्रवासी पदाधिकारी समस्तीपुर के विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि विश्वस्तर के संगठन विद्यार्थी परिषद के इस महासदस्यता अभियान में पूरे बिहार के अंदर सैकड़ों छात्र-छात्राएं व शिक्षक जुड़ रहे हैं एवं संगठन के रचनात्मक कार्य को भी समझने का प्रयास कर रहे हैं। यह संगठन के लिए इस महापर्व में नए-नए छात्र जोड़कर संगठन के आगामी कार्य को समझने व करने के लिए वृहद रूप से सदस्य बन रहे हैं।
विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान ही मूल पूंजी : अमित
जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान ही मूल पूंजी है। हमारे देश के अंदर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा रचनात्मकता किए हुए कार्यों को देखते हुए आज छात्र-छात्रा बढ़-चढ़कर सदस्य बनकर हिस्सेदारी ले रहे हैं। कॉलेज उपाध्यक्ष करण कुमार एवं छात्र नेता अभय कुमार ने कहा कि सदस्यता अभियान में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सभी बन रहे सदस्य को तिलक लगाकर सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर छात्रा आंचल कुमारी, पूजा कुमारी, खुशी कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में खास करके हम जैसे छात्राओं की भागीदारी काफी बढ़कर हो रही है। जिला सोशल मीडिया प्रभारी दीपू कुमार उर्फ दीपांशु एवं रविकांत कुमार व रौनक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह सदस्यता अभियान पूरे अगस्त महीने महाविद्यालय परिसर में चलेगा। मौके पर श्याम, रवि कुमार, रौनक शर्मा, अनुपम झा, आकाश पासवान, धीरज कुमार, अभय कुमार, करण कुमार, मनीष कुमार, पूजा कुमारी, सुहानी कुमारी, आँचल कुमारी, दीपा रानी, रितिका रानी, शालिनी राज, शगुन भारती, पल्लवी कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी, नेहा कुमारी आदि उपस्थित थे।