सुपौल | सुपौल के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं एवं 15वीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए आए लगभग 250 से ज्यादा जवानों की तबीयत खाना खाने के बाद अचानक बिगड़ गई। जवानों क़ो उलटी और दस्त हो रहे हैं। सभी को वीरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार और वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जवानों से उनका हालचाल जाना। एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।
ट्रेनिंग के दौरान खराब खाने की शिकायत
एक जवान मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान हमलोगों को लगातार खराब खाना दिया जा रहा है। इसका विराेध भी किया। आज खाना खाने के बाद जवानों की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी। जब अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो जहां खाना बनाने की जगह है वहां सल्फास की पुड़िया देखी गई। इससे लगता है कि जवानों की हत्या करने की कोशिश की गई है। हालांकि इस संबंध में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है।
अस्पताल में एक ही चिकित्स थे, जवानों ने यहां भी हंगामा किया
इलाज के दौरान एकमात्र डॉक्टर होने के कारण जवानों ने हंगामा शुरू कर दिया। जवानों का कहना था कि इतने बड़े अस्पताल में इलाज के लिए एक डॉक्टर है। इलाज होते-होते सुबह हो जाएगी और इतने समय में किसकी जान बचेगी और कौन रहेगा ये कहना मुश्किल है। जवानों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में किसी भी दवाई की सुविधा नहीं है। खरीदकर लानी पड़ रही है। इधर, एसडीएम ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग का मामला है। मामले की जांच जारी है।
दोषियों को दंडित करने की मांग
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय सभी बीमार पुलिसकर्मियों के बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था करे। उन्होंने इस मामले में जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की मांग की है। साथ ही कहा कि ट्रेनिंग करने वाले पुलिसकर्मी बताते हैं कि बीएमपी कमांडेंट अनुपस्थित रहते हैं, आज भी अनुपस्थित हैं।