बेगूसराय। सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का क्रम जारी है। 1 अगस्त से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चल रहा है। 17 अगस्त के डाटा के अनुसार अभी तक कुल 58 शिक्षक काउंसलिंग अनुपस्थित रहे वहीं 133 शिक्षकों का आधार कार्ड में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है, जिन्हें सुधार करने का मौका दिया गया है। अब सवाल उठता है कि 58 शिक्षक आखिरकार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्यों नहीं करवाए? जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त को उच्च माध्यमिक शिक्षक और लाइब्रेरियन के कुल 170 शिक्षक वहीं 2 अगस्त को माध्यमिक शिक्षक एवं 3 अगस्त को स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ। 5 अगस्त को मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला, शारीरिक शिक्षक और 6 अगस्त को मूल कोटि के समान शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चल रहा है।
17 अगस्त तक 2850 सक्षमता पास शिक्षकों का हुआ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त तक 2850 सक्षमता पास शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया जिसमें 2792 शिक्षकों का डॉक्यूमेंट सही पाया गया। 58 सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अनुपस्थित रहे। साथ ही 133 शिक्षकों का आधार कार्ड मिसमैच होने की वजह से सुधार करने का मौका दिया गया। शिक्षा विभाग ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि कितने शिक्षक अभ्यर्थी फर्जी डॉक्यूमेंट की वजह से अनुपस्थित हुए हैं। फिलहाल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही पता चल पाएगा कि इनमें से कितने फर्जी शिक्षक हैं।