बेगूसराय (बीहट)। बीहट और बीहट के दक्षिणी-पश्चिमी गांव मल्हीपुर, विष्णुपुर, चकिया, कसहा, बरियाही, विन्दटोली, सिमरिया, रुपनगर, पूरब में नूरपुर, महना आदि गांवों में बिजली आपूर्ति की गिरती व्यवस्था, बिजली बिल में महाघोटाला, मीटर रीडिंग में महागड़बड़ी आदि समस्याओं के खिलाफ क्षेत्रीय विकास मोर्चा के प्रतिनिधियों ने शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी बगराहा डीह, बरौनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अनुशासित एवं शांतिप्रिय उपभोक्ता के धैर्य की बिजली विभाग परीक्षा न ले, नहीं तो ये जनता अव्यवस्था के खिलाफ उग्र होने में भी देर नहीं करती है। प्रतिनिधियों ने खराब बिजली संयंत्र को मुकम्मल एवं स्थायी रूप से दुरुस्त कर नियमित बिजली आपूर्ति करने, बिजली बिल में महाघोटाला बंद करने, गलत बिल का सुधार करने एवं मीटर रीडिंग में महागड़बड़ी को ठीक शीघ्र करने की मांग की। प्रतिनिधि में मोर्चा के महासचिव फुलेना पासवान, सचिव अभिनेश कुमार, मीडिया प्रभारी देव कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामानुज सिंह, पंचायत समिति सदस्य वकील रजक, राम पुकार यादव, कन्हैया सिंह, राहुल, रवि रंजन, विक्रम आदि शामिल थे।