दरभंगा | दरभंगा के केवटी थाना अध्यक्ष, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक और एक चौकीदार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इन तीनों पर लाेकसभा चुनाव 2024 के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है। मामले की जांच के बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने प्रशिक्षु इंस्पेक्टर विकास मंडल, चौकीदार सुभाष कुमार यादव के अलावा केवटी के थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा को निलंबित कर दिया।
थानेदार पर जाली हस्ताक्षर कराने का आरोप
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि मधुबनी संसदीय क्षेत्र में बोगस वोटिंग के आरोप में केवटी थाना में कांड संख्या 150/24 और 151/24 दर्ज किया गया था। इसमें केवटी थाना के कांड संख्या 150/240 के वादी मणिमोहन वर्मा सेक्टर मजिस्ट्रेट और केवटी थाना कांड संख्या 151/240 के वादी दीपक कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट ने डीएम को जानकारी दी कि आवेदन पर मेरा हस्ताक्षर नहीं है। इसके बाद डीएम राजीव रौशन ने इसकी जांच एसएसपी को दी। एसएसपी रेड्डी ने मामले की जांच डीएसपी को सौंपी थी। जांच में पाया गया कि केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने प्रशिक्षु इंस्पेक्टर विकास मंडल और चौकीदार सुभाष कुमार यादव से हस्ताक्षर करवाकर मामला दर्ज कराया था।
पढ़िए… फर्जी हस्ताक्षर कर बाेगस वोटिंग की शिकायत दी थी
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के द्वारा मामले की जांच की गई और फिर जांच का प्रतिवेदन एसएसपी को समर्पित किया गया। उस जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि प्रशिक्षु इंस्पेक्टर विकास कुमार मंडल ने सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार का और चौकीदार सुभाष कुमार यादव ने सेक्टर मजिस्ट्रेट मणिमोहन वर्मा का जाली हस्ताक्षर किया है। हस्ताक्षर करवाने का आरोप केवटी थानाध्यक्ष पर लगाया गया है। दूसरी ओर इस कार्रवाई के बाद राहुल कुमार को केवटी थाने का थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त किया गया है।